Jaipur Bomb Threat: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को गुरुवार (3 अप्रैल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दरअसल ये धमकी जिला कलेक्टर के ईमेल पर मिली.
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर कलेक्ट्रेट को गुरुवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि परिसर की गहन जांच की जा रही है. डीसीपी पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि कलेक्टर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल आया था. डीसीपी बुढानिया ने बताया कि कलेक्ट्रेट की तलाशी की जा रही है. स्नीफर डॉग और बम निरोधक दस्तों को भी बुलाया गया है और धमकीभरा मेल भेजने वाले की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं.
डीसीपी अमित बुढानिया ने आगे कहा कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें धमकी दी गईं. ऐसे मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन ऐसे मामलों में तत्काल प्राथमिकता जगह की सफाई और फिर आगे की जांच करना है.
बढ़ाई गई सुरक्षाबता दें कि जिला कलेक्टर के आधिकारिक मेल पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. बम निरोधक दल और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और गहन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें