Rajasthan Lok Sabha Election 2024; देश में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव होना है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई है. प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में लग गए है. आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव भरतपुर पहुंचे और कांग्रेस पर पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
  

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रताव राव ने अपनी भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और योजनाओं की प्रशंसा की और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.  प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव ने कहा कि आज विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं जिससे वह बीजेपी के खिलाफ कोई अभियान चला सके, यही कारण है कि विपक्ष मैदान में नहीं आ पा रहा.

 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव ने कहा कि पहले जब चुनाव होते थे. उस समय भ्रष्टाचार बहुत बड़ा मुद्दा बनता था. भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जनता ने कांग्रेस की सरकार को हराया था . 10 साल बीजेपी की सरकार रहने के बावजूद विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. जिससे बीजेपी के खिलाफ कोई अभियान चलाया जा सके. इसलिए विपक्ष मैदान में नहीं आ पा रहा.

 

राजस्थान में एक के बाद एक कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़ रहे हैं. कल ही प्रताप सिंह ने कहा ''मुझे जबरदस्ती लड़ा दिया गया.'' सुदर्शन रावत मैदान छोड़कर जा ही चुके हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं सचिन पायलट, अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

 

बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां 


प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार आने के बाद सबसे बड़ा मुद्दा शौचालय का उठाया गया. पिछले 10 सालों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए. भारत की 50 प्रतिशत आबादी खुले में शौचालय जाती थी. जिसमें महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या थी. इसके कारण ही महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था. अब जो रिपोर्ट आई उसके अनुसार 90 प्रतिशत जनता शौचालय में शौच जा रही है.

 

दूसरी उज्ज्वला योजना के माध्यम से घर-घर में सिलेंडर पहुंचा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराये गए. गांव -गांव नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मोदी की गारंटी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इस बार भी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और भाजपा का नारा अबकी बार 400 पार पूरा करेंगे.