BJP Protest in Kota: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा हाल ही में भारत के निवासियों पर की गई रंगभेद और नस्ल भेद की टिप्पणी पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर तरफ और इसकी आलोचना की जा रही है. इस बीच कोटा में भी इसको लेकर विरोध के स्वर मुखर हो गए. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सैम पित्रोदा की तस्वीर कालिख पोती साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा कोटा शहर द्वारा राष्ट्रपति के नाम, सीएडी स्थित संभागीय आयुक्त कोटा को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा, "सैम पित्रोदा द्वारा पूर्वोत्तर भारत के लोगों को चीनी जैसा और दक्षिण भारत के भारतीयों को अफ्रीकी जैसे, पश्चिमी भारत के भारतीयों को अरेबियन जैसा बताया है, तो उत्तरी क्षेत्र के भारतीयों को श्वेत (यूरोपियन जैसा) बता कर अपमानित किया गया है. जो कि प्रत्येक भारतवासी का अपमान है.


'टिप्पणी से पहुंचा दुख'
उन्होंने आगे कहा, "भारतवासी करोड़ों-करोड़ वर्षों से भारतीय ही हैं, सनातन हैं, हिन्दू हैं. यह रंगभेद व नस्ल भेद की टिप्पणी से हम आहत हैं, दु:खी हैं, हमारी करोड़ों वर्षों से बनी हुईं सभ्यता एवं संस्कृति पहचान को आहत करने और क्षति पहुंचाने का प्रयत्न किया गया है."


'कांग्रेस की नीति बेनकाब'
उनके अलावा बीजेपी नेता पंकज मेहता ने कहा, "कांग्रेस नेता पित्रोदा का बयान बेहद शर्मनाक एवं दुर्भागपूर्ण अपराध है. इससे देश की एकता एवं अखंडता के साथ-साथ हमारी गौरवशाली संस्कृति को ठेस पहुंची है. साथ ही कांग्रेस की सदैव देश को विभाजित एवं अपमानित करने की नीती बेनकाब हुईं है."


उन्होंने कहा कि ज्ञापन पत्र के माध्यम से बीजेपी शहर कोटा ने मांग की है कि उपरोक्त बयान के खिलाफ सम्बद्ध राजनैतिक दल के रूप में कांग्रेस पार्टी और व्यक्तिगतरूप से  टिप्पणी कर्ता कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें


पेपर लीक को लेकर शिक्षा मंत्री का पूर्व CM अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- 'आपकी चहेती मछलियां...'