PM Modi Latest News: राजस्थान के मेवाड़ वागड़ में 26 अप्रैल को चुनाव होने के बाद राजनीति की सरगर्मियां ठंडी पड़ गए थी लेकिन एक बार फिर इसमें तेजी आई है. इसके पीछे कारण है बांसवाड़ा विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अर्जुन बामनिया को निर्वाचन विभाग से नोटिस जारी हुआ है. नोटिस जारी होने के पीछे कारण है, चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व मंत्री बामनिया द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान जारी करना. निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जानिए क्या हुआ मामला.


यह हुआ था

 

दरअसल 26 अप्रैल को मतदान होने से पहले 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा में सभा हुई थी. सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही बीजेपी द्वारा वागड़ में किए गए विकास कार्यों को भी बताया था. इसके बाद पीएम के संबोधन पर कांग्रेस ने विवाद खड़ा किया तो बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालविया ने कहा था कि पीएम मोदी ने अर्बन नक्सल की बात आदिवासियों को लेकर बोली ही नहीं थी.

 

वहीं कांग्रेस के बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने जनजातीय युवाओं को 'नक्सली' कहा. इसी बयान को लेकर निर्वाचन विभाग में शिकायत हुई थी. जिस पर पूर्व मंत्री बामनिया को नोटिस जारी हुआ है.

 

यह कहा निर्वाचन अधिकारी ने

 

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विधायक अर्जुनसिंह बामनिया के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके आधार पर निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशानुसार नोटिस जारी किया गया है. अमूमन 4 से 5 दिनों का समय रहते हैं जिसमें जवाब मांगा गया है. बता दें कि 1 मई को इस मामले में शिकायत की है थी. इसके बाद नोटिस जारी किया गया है. बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. जिसके प्रत्याशी राजकुमार रोत हैं.