राजस्थान के राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी का वाहन शनिवार (30 अगस्त) को दुर्घटना का शिकार हो गया. ये हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर हुआ. हादसे में विधायक के साथ उनके पीए और ड्राइवर भी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, विधायक दीप्ति माहेश्वरी उदयपुर की ओर जा रही थीं. तभी अंबेरी के पास गलत साइड से आ रही एक कार ने कट पर तेज मोड़ लेते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में विधायक के साथ उनके PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे. तीनों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में इलाज जारी

गीतांजलि हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है ताकि निगरानी लगातार की जा सके. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. परिजनों ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य में सुधार होने पर जल्द ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. विधायक के PA जय के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र को भी कई जगह चोटें लगी हैं.

परिवार और समर्थकों में चिंता

हादसे की खबर मिलते ही विधायक के परिवारजन और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. परिजनों ने बताया कि दीप्ति माहेश्वरी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं और डॉक्टर लगातार जांच कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि यह सड़क हादसा प्रशासन के लिए चेतावनी है, क्योंकि हाईवे पर तेज़ रफ्तार और गलत दिशा से आती गाड़ियों पर नियंत्रण की सख्त जरूरत है.

कई स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम की मांग की है. हादसे के बाद इलाके के लोग बार-बार कह रहे हैं कि नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.