Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निवास का घेराव किया. वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Punia) ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किये गए धरना-प्रदर्शन को जयपुर में संबोधित करते हुए कहा, 'जिस शान से, शिद्दत से यह झंडा थामा है, तो झंडे की शान तभी होती है, जब मजबूत डंडा होता है. अल्पसंख्यक मोर्चा भी पार्टी का उसी तरीके का डंडा है, जो पार्टी के झंडे की शान को मजबूती से थामकर रखता है.'


'अपने वादों से मुकर गई कांग्रेस, चुनाव में भुगतना होगा खामियाजा'
 पूनियां ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं कि आपने प्रयास किया और आपके प्रयास से कांग्रेस सरकार को यह जरूर लगा है कि इतनी बड़ी संख्या में जब कार्यकर्ता उद्धेलित होते हैं, तो आम व्यक्ति आयेगा और जन-जन जुड़ेगा तो निश्चित रूप से यह धारणा भी टूटेगी.


वहीं, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर गई जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.


 






आज तक नहीं बन पाया अल्पसंख्यक बालक छात्रावास
वहीं मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने कहा कि जयपुर शहर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास (ठवले भ्वेजमस) के भवन निर्माण का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करने के बावजूद दो बार भू-आवंटन रद्द कर दिया गया और आज तक छात्रावास नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि  सरकार ने अल्पसंख्यक समाज का हमेशा से ही शोषण किया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पुलिसकर्मियों द्वारा अल्पसंख्यक समाज की बुर्के वाली महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया है वह निन्दनीय है, भविष्य में इस तरीके का व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जायेगा. 


सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ किया धोखा
मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है. जिस कारण सरकार की मिलीभगत से बार-बार पेपर लीक हुये हैं, जिसका खामियाजा बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा है.


मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने मेवात में पुलिस प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक लोगों को आये दिन झुठे मुकदमों में फंसाए जाने की निन्दा की. 


'स्थानीय विधायकों के संरक्षण में लूटा जा रहा मेवात'
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायकों के संरक्षण में मेवात पुलिस द्वारा लूटा जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समाज में भारी आक्रोश है. मेवात विकास बोर्ड द्वारा किसी प्रकार का कोई विकास मेवात क्षेत्र में नहीं किया गया है, सिर्फ छल किया गया. धरना-प्रदर्शन को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रदेश प्रभारी सरदार अजयपाल सिंह और मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मजिद मलिक कमाण्डो, मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फिरोज खान, केन्द्रीय हज कमेटी सदस्य हिदायत खां धोलिया, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इकराम रशीद कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चोपदार और सिकन्दर बक्स ने भी सम्बोधित किया.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: PM मोदी के दौरे से पहले दौसा में भारी मात्रा में मिला अवैध विस्फोटक पदार्थ, एक आरोपी गिरफ्तार