Rajasthan Meat Shop: राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता बालमुकुंदाचार्य का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अवैध बूचड़खानों पर पहुंच उन्हें बंद कराने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि वो मांस की दुकान बंद कराने नहीं गए, बल्कि अवैध बूचड़खानों को बंद कराने गए थे. 


'117 लाइसेंस और बूचड़खाने 1000-1500'


आचार्य बालमुकुंद का कहना है कि वो अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हैं और उनकी जांच की लगातार मांग उठा रहे हैं. उनका कहना है कि हवामहल इलाके में सिर्फ 117 लाइसेंस हैं, लेकिन 1000-1500 से भी ज्यादा बूचड़खाने यहां खुले हुए हैं. उन्होने बताया कि इन अवैध बूचड़खानों को लेकर उनके पास कई शिकायतें आई हैं. वहां सफेद मांस यानी गाय के मांस की शिकायत की बात भी आचार्य बालमुकुंदाचार्य ने बताई. बीजेपी विधायक का कहना है कि अवैध बूचड़खानों को चलाने वालों में बांग्लादेशी लोग भी शामिल हैं. 


ये अपरा काशी है कराची नहीं: बालमुकुंदाचार्य


बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि इस इलाके को अपरा काशी कहा जाता है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. लेकिन अवैध बूचड़खानों के बाहर सड़कों पर मांस काटे जाने की तस्वीरों के चलते यहां की छवि खराब हो रही है. उनका कहना है कि कोई कुछ भी खाए या बेचे, हमें उनसे आपत्ति नहीं है, लेकिन आप सड़कों पर ऐसा नहीं कर सकते. बालमुकुंदाचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ये अपरा काशी है कराची नहीं.' वीडियो के बारे में बताते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अवैध बूचड़खानों से लाइसेंस मांगने की बात अधिकारियों से की है और इसमें कुछ गलत नहीं है.


'हिंदू-मुस्लिम की नहीं अवैध बूचड़खाने की बात है'


उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हिंदू-मुस्लिम की बात करने वालों पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खानों से लाइसेंस मांगना कहीं भी गलत नहीं है. उनका कहना है, 'इसमें हिंदू-मुस्लिम की कोई बात नहीं है. यहां के ढाई लाख मतदाता मेरा परिवार हैं. मुस्लिम बहनें मुझे राखी बांधती हैं और रोजाना करीब 200 मुस्लिम भाई मुझसे मुलाकात करते हैं. हम सिर्फ अवैध बूचड़खानों की जांच करने और उनसे लाइसेंस मांगने की बात कर रहे हैं. ये शहर अपरा काशी है न कि कराची है. यहां टूरिज्म आता है, वो इससे खत्म हो रहा है इसलिए नियम कायदे से काम किया जाना चाहिए.


974 वोट से जीते हैं बालमुकुंदाचार्य


बालमुकुंदाचार्य ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. चुनाव में उन्हें 95,989 वोट मिले थे और उन्होंने 974 वोट से कांग्रेस पार्टी के आर.आर. तिवाड़ी को हराया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पप्पू कुरैशी को टिकट दिया था. बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि कुरैशी के भी कई अवैध बूचड़खाने चल रहे हैं.


Rajasthan Election: राजस्थान में BJP के उम्मीदवारों में चार महंतों की जीत, जानें- किसे कहां से मिली जीत