BJP CM Name Announcement: राजस्थान में सीएम की रेस में वसुंधरा राजे के बाद अश्विनी वैष्णव और अब नाम सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, दावेदारों की फेहरिस्त में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम सामने आ गया है. वहीं इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम को लेकर फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद होगा.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा. जोशी ने कहा कि विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं और बैठक तय होते ही जयपुर आ जायेंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद आगे प्रक्रिया पूरी होगी.


उधर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों के मंगलवार को जयपुर के एक 'रिजॉर्ट' में एक साथ ठहरने से 'लॉबिंग' की अटकलें शुरू हो गईं. हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस तरह की किसी संभावना को खारिज किया है. कोटा संभाग के विधायकों ने मंगलवार रात सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में 'चेक इन' किया. उनमें से एक ललित मीणा (किशनगंज) को संदेह हुआ कि यह विधायकों की 'बाड़ाबंदी' जैसा कुछ है क्योंकि अन्य विधायक कोटपूतली में दूसरे रिसॉर्ट में जाने की बात कर रहे थे.


गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का एलान अब तक नहीं हुआ है. वहीं इस रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सीएम पद पर सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे का सोशल मीडिया पर पोस्ट, जानें क्या कहा?