Rajasthan New CM: राजस्थान (Rajasthan) में सीएम के चेहरे को लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से घोषणा नहीं की गई है. इस बीच वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. दअरसल, तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया है. वसुंधरा राजे ने इसी को लेकर 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया है. 

संसदीय दल की बैठक का वीडियो शेयर करते हुए वसुंधरा राजे ने लिखा, "राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि कि मोदी जी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले. आज संसदीय दल की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सांसदों द्वारा शानदार स्वागत..."

वसुंधरा ने दिल्ली आने की बताई थी यह वजहबता दें कि वसुंधरा राजे इस वक्त दिल्ली में हैं. उनके दिल्ली जाने को लेकर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह शीर्ष नेतृत्व को शुभकामनाएं देने के लिए दिल्ली गई हैं. यह स्वाभाविक प्रक्रिया है. वसुंधरा राजे के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है. उधर, दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वह अपनी बहू से मिलने के लिए आई हैं. 

राजस्थान में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वसुंधरा राजे जहां दिल्ली में हैं. वहीं बाबा बालकनाथ ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बाबा बालकनाथ भी संभावितों में शामिल हैं. इस मुलाकात के बाद चर्चाएं और तेज हो गई हैं. 

ये भी पढ़ें-  BJP CM Name Announcement: राजस्थान में कब होगा CM का फैसला? प्रदेश BJP अध्यक्ष ने बता दी असली बात