Rajasthan Lok Sabha Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जो 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की  है, उसमें राजस्थान (Rajasthan) की 15 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. राजस्थान में लोकसभा की सात सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है. भरतपुर लोकसभा सीट से भी पार्टी ने सांसद रंजीता कोली का टिकट काट कर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली (Ramswaroop Koli) पर भरोसा जताया है. रामस्वरूप कोली साल 2004 में भरतपुर जिले की बयाना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा सदस्य बने थे, लेकिन साल 2007 में वो कबूतरबाजी में फंस गए थे और उनका टिकट गया था. 


वहीं साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बयाना लोकसभा सीट पर भगवा दल के उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के सामने कांग्रेस पार्टी ने महेंद्र सिंह को टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतारा था. रामस्वरुप कोली कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को हराकर लोकसभा पहुंचे थे. रामस्वरूप कोली को कुल 2 लाख 65 हजार 51 वोट मिले थे, तो दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को कुल 2 लाख 5 हजार 427 वोट मिले थे. 


विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं रामस्वरुप कोली
रामस्वरुप कोली साल 2018 में वैर विधानसभा सीट से भी चुनाव  लड़ चुके हैं. साल 2018 में वैर विधानसभा से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा था, लेकिन रामस्वरुप कोली को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 में वैर विधानसभा सीट से भजनलाल जाटव को टिकट दिया था. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव को कुल 78 हजार 716 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे रामस्वरूप कोली को कुल 63 हजार 433 वोट मिले थे.


अब एक बार फिर बीजेपी ने रामस्वरूप कोली पर भरोसा जताया है और चुनावी मैदान में उतारा है. रामस्वरूप कोली भरतपुर के भुसावर कस्बे के रहने वाले हैं. रामस्वरूप कोली का जन्म 15 जनवरी 1965 को हुआ था. रामस्वरूप कोली की छह संताने हैं. जिसमें चार बेटे और दो बेटियां हैं. रामस्वरूप कोली 12वीं तक पढ़ें हैं.


ये भी पढ़ें-Kota Weather Today: कोटा-बूंदी में बारिश और ओलावृष्टि का कहर, फसलों के नुकसान को देखकर चिंता में किसान