Rajasthan Accident News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है. देशनोक थाने की उपनिरीक्षक सुमन शेखावत ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया.

उन्होंने कहा कि कार ट्रक के नीचे दबने से पिचक गई और उसमें सवार एक ही परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार सवार नोखा के रहने वाले थे और देशनोक में एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे. इनमें दो सगे भाई भी थे. मृतकों की पहचान अशोक, मूलचंद्र, पप्पूराम, श्याम सुंदर, द्वारका प्रसाद और करणीराम के रूप में हुई है.

वहीं बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने कहा, "देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने के कारण एक दुर्घटना हुई है. घटना की जांच की जा रही है. इसमें छह लोगों की मौत हो गई है."

बीकानेर में एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौतवहीं बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार की देर रात ही करीब दो बजे एक अन्य सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की अज्ञात गाड़ी से टक्कर लगने पर मौत हो गई. दरअसल चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे. हादसे में चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में अवैध बजरी खनन पर हंगामा, कांग्रेस बोली, 'सरकार कुंभकर्णी नींद में...'