Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान विधानसभा में अवैध खनन का मुद्दा बुधवार को जोर शोर से उठा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. कांग्रेस विधायकों ने सरकार से जवाब की मांग की. जवाब नहीं मिलने पर हंगामे के बीच कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव रखा. टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में बजरी का अवैध खनन चरम पर है. कार्रवाई करने के बजाय सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अवैध बजरी खनन से जुड़ी घटनाएं आए दिन घट रही हैं. 'डबल इंजन' की सरकार गहरी सांस लेकर कुंभकर्णी नींद में सो रही है.''

Continues below advertisement

टीकाराम जूली ने कहा, ''उच्च न्यायालय को टिप्पणी करनी पड़ी है कि आप लोग केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का सहयोग नहीं कर रहे हो. अगर आप लोगों से अवैध खनन का मामला नहीं संभल सकता तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) लगा दो.''

सदन में बजरी अवैध खनन पर हंगामा

Continues below advertisement

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार पर ही रोजाना बजरी चोरी होने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के 20 से अधिक विधायक सदन में बजरी अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं. टीकाराम जूली ने राज्य सरकार से जवाब दिलवाने की मांग की. इस बीच, सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव देखने को मिला.

कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आमने सामने आ गए. सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा. हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट बिना किसी आधार के किया. 

ये भी पढ़ें- भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में क्यों की जाती है गधे की भी पूजा? जानिए लोगों की मान्यता