Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के यूआईडी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के बनबन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. कुछ लोगों को कार से कुचलने का प्रयास भी किया गया. मारपीट में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग गए थे.


बताया गया है की यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के खिजुरिवास निवासी पूरन सिंह यादव और उसके दो भाई अजीत यादव और धनीराम यादव ने मिलकर बनबन गांव में 100 बीघा जमीन खरीदी थी. इसी जमीन में दूसरा पक्ष पार्षद सूबे सिंह का कहना है की उनकी जमीन का कुछ हिस्सा आ रहा है. इसी बात को लेकर इन दोनों पक्षों में काफी समय से आपसी विवाद चल रहा है. 


खेत में काम करने के दौरान मजदूर पर हमला
आज बुधवार (24 मई) को दोपहर को बनबन गांव में खेत पर महिलाएं काम कर रही थी. इस दौरान पार्षद सूबे सिंह के पक्ष के लोग गाड़ी में भरकर खेत पर पहुंचे. इसके बाद उन लोगों ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. दोनों तरफ से आपस में लाठियां चली है. बताया गया है की दोनों तरफ से 10 - 15 राउंड फायरिंग भी हुई है .  हमलावरों ने गाड़ियों से भी लोगों को कुचलने की कोशिश की थी.  झगडे की सूचना पर भिवाड़ी डीएसपी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे जब तक हमलावर वहां से भाग गए थे. 


झगडे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है.  जिन्हें थाना क्षेत के टपूकड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉकटर ने घायलो को भिवाड़ी अलवर बाईपास स्थित एसएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया. हमलावरों की गाड़ी वहीं छूट गई थी जिसे आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है. 


क्या कहना है पुलिस का 
भिवाड़ी डीएसपी सुजीत शंकर ( आईपीएस ट्रेनी ) ने बताया है की दो पक्षों में झगडे की सुचना मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई.  पुलिस के पहुंचते ही हमलावरों ने मौके से भागने में कामयाब रहें. दोनों तरफ से खूब लाठियां चली है. मौके पर मौजूद लोगों ने एक लग्जरी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. जब उनसे पूछा गया की फायरिंग हुई है तो उन्होंने कहा की जांच की जा रही है. हमलावर कौन थे कहां से आये थे.  दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है, जो भी क़ानूनी कार्यवाई होगी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बजरी से भरे डंपर को एसीपी ने रोका तो ड्राइवर ने की चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी