Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के मांडल थाना क्षेत्र में पिछले जनवरी महीने में एक बैंक कियोस्क और ई-मित्र संचालक पर लूट के इरादे से की गई फायरिंग की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. मांडल पुलिस ने वारदात शामिल ब्यावर जिले के दो बदमाशों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के मुख्य सरगना को भीलवाड़ा पुलिस की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने डिटेन किया. उसका साथी वहां से भाग निकला. पुलिस ने इस वारदात में उपयोग बाइक और पिस्तौल जब्त कर ली है.


भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा चोराये पर 25 जनवरी की शाम को प्रकाश वैष्णव अपनी ई-मित्र की दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान एक पल्सर बाइक पर तीन अज्ञात लोग सवार होकर आए और बैंक कियोस्क औक ई-मित्र संचालक प्रकाश की दुकान पर लूट की नियत से गए और बंदूक से फायर कर मौके से फरार हो गए. इधर प्रकाश वैष्णव को गले में गोली लगी थी, जिसका उदयपुर में इलाज करवाया गया. अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 


ग्रामीणों ने व्यक्त किया था रोष
हरिपुरा चोराये पर ई-मित्र संचालक प्रकाश वैष्णव पर हुए हमले के बाद 26 जनवरी को ग्रामीणों ने क्षेत्र के बाजार बंद कर रोष व्यक्त किया. वहीं भीलवाड़ा जिले के ई-मित्र संचालकों ने अपने संस्थान बंद रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया. वैष्णव समाज ने भी रेली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. सर्व समाज ने भी इस घटना को लेकर ज्ञापन दिया.  


ई-मित्र संचालक पर तीन बदमाशों ने की थी फायरिंग
इसके चलते भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि हरिपुरा चौराहे पर 25 जनवरी की रात ई-मित्र संचालक पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी. गोली लगने से ई-मित्र संचालक प्रकाश घायल हो गया था. वारदात के बाद पुलिस ने डीएसटी और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लगभग 300 किलोमीटर के एरिया में छानबीन की. इसके बाद बदमाशों की पहचान हुई.


आरोपियों के गैंग का नाम कैंपर गैंग है. आरोपित ब्यावर और आसपास के क्षेत्र में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस उनसे पूछताछ में लगी है. तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 384 भादस और 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है. घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकल पल्सर और आरोपियों से एक पिस्टल बरामद की गई है. आरोपियों के नाम लोकेश कुमार, कमल किशोर और हेमेन्द्र सिंह है.


(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-Udaipur Weather Today: उदयपुर में मौसम ने फिर ली करवट, शीतलहर में ठंडी हवाओं से गिरा तापमान, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम