Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Man Ki Baat) का आज 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. इसे सुनकर ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और नेता प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान भाजयुमो के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने एक बड़ा प्लान बनाया है. उन्होंने कहा कि हम इस अवसर पर युवाओं से जोड़कर स्वामी विवेकानंद की ऐतिहासिक स्थल पर सुनेंगे.शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से इस कार्यक्रम को सुनने के लिए, उनके स्वयं के द्वारा की गई तैयारियों को सब्सक्रिप्शन के साथ साझा किया.इनके अलावा बीजेपी अन्य बड़े नेता भी अलग-अलग जगहों पर रहकर इस कार्यक्रम को सुनेंगे.


शर्मा झुंझुनूं जिले की खेतडी में स्थित पन्नालाल शाह तालाब पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. जिसका संबंध स्वामी विवेकानंद से जुड़ा हुआ है.पीएम मोदी के मन की बात के 100वां एपिसोड और एक किताब छपे हुए टीशर्ट पहने हुए युवा वहां पर सुनेंगे. 


पन्नालाल शाह तालाब का ऐतिहासिक महत्व


जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के खेतडी में स्थित पन्नालाल शाह तालाब का ऐतिहासिक महत्व है. पहाड़ी की तलहटी में इस तालाब को सेठ पन्नालाल शाह ने 1871 में एक लाख रुपये खर्च कर बनवाया था, स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का गौरव पताका फहरा कर स्वदेश लौटने पर राजा अजीत सिंह ने इसी स्थान पर 12 नवंबर 1897 को राजकीय सम्मान के कार्यक्रम और प्रीतिभोज का कार्यक्रम आयोजित करवाया था. उस दौरान स्वामी विवेकानंद जी इस तालाब पर ही स्थित एक कमरे में ठहरे थे.


बीजेपी के अन्य नेता कहां सुनेंगे मन की बात


नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सांचौर,राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर पथमेड़ा गौशाला सांचौर,उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां पिण्डवाड़ा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइन्स रेयान स्कूल जयपुर,अशोक परनामी आदर्श नगर और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी INOX सिनेमा हाल जीटी सेंटर गौरव टावर मालवीय नगर में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे.


ये भी पढ़ें


Watch: महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन की खुशी इतनी कि नाचने- गाने लगी 80 वर्षीय महिला, वीडियो वायरल