Bharatpur Suicide Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र  की रहने वाली पूर्व सैनिक की पत्नी ने बेटे को झूठे एससी-एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का बेटा आर्मी में है. 10 मार्च को मृतका का बेटा रोहित गांव आया हुआ था तो रोहित का झगड़ा गांव के भीकमनाम युवक के साथ हो गया था.


रोहित छुट्टी काट कर अपनी ड्यूटी पर चला गया. उसके बाद गांव के लोग महिला को लगातार धमकी दे रहे थे कि वह या तो उन्हें 10 लाख रुपये दे नहीं तो वह उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे और उसकी नौकरी छूट जाएगी. जिससे परेशान होकर मछला देवी ने सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


बताया गया है कि महिला मछला देवी उम्र 40 साल मथुरा जिले के महुवन गांव की रहने वाली है. लगभग 9 वर्ष पहले वह भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के ब्रज नगर में आकर रहने लगी थी. महिला के पति हरिओम आर्मी में थे और तबियत खराब होने के कारण 22 जुलाई 2006 को हरिओम की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार ने फैसला किया कि जब रोहित 22 साल का हो जाएगा तो वह अनुकम्पा के तहत नौकरी करेगा. रोहित ने 45 दिन पहले नौकरी ज्वाइन कर ली.


SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी


जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मछला देवी अपने गांव गई हुई थी. 10 मार्च को रोहित की गांव के भीकम नाम के युवक से हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद भीकम ने रिफाइनरी थाने में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद भीकम और लाखन ने मछला देवी को धमकाना शुरू कर दिया कि वह रोहित को SC/ST एक्ट में फंसा देंगे और उसके बेटे की नौकरी छुड़वा देंगे. ग्रामीणों की धमकियों से परेशान होकर मछला देवी ने गुरुवार को फांसी लगा ली. मछला देवी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. शुक्रवार को मछला देवी के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके उसके भाई ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया.


महिला ने सुसाइड नोट में यह लिखा


आत्महत्या करने से पहले महिला ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे बच्चे की नौकरी खतरे में थी और मेरे गांव के कुछ लोग भीकम और लाखन ने मेरे बच्चे पर केस दर्ज कर दिया. उस वजह से आत्महत्या कर रहीं हूं, मेरे बच्चे की वेरिफिकेशन नहीं होने दे रहे हैं. उसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहीं हूं.


ये भी पढ़ें: Rajasthani Language: CM गहलोत के नाम लिखा खून से पत्र, फिर तेज हुई राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग