Deeg News: राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्रों ने भरतपुर स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के सामने विगत 6 दिन से अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं.  विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर लोगों से भीख मांग कर प्रदर्शन किया. भीख मांग रहे छात्रों ने कहा कि इस भीख में आए रुपयों को इकठ्ठा कर यूनिवर्सिटी के कुलपति को रिश्वत देंगे क्योंकि कुलपति कई वर्षों से छात्रों का शोषण कर रहा है. 


 गौरतलब है कि महाराजा सूरजमल चौराहे पर स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के सामने कुलपति को हटाने और उसके खिलाफ एसआईटी की टीम गठित कर जांच कराने की मांग के लिए छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है. धरना दे रहे छात्रों ने बाजार में घूम कर भीख मांगी.  छात्रों का कहना है कि यह भीख में मिली राशि को महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति तक पहुंचाएंगे. पिछले 6 दिनों से महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ हमारा धरना जारी है. दो दिन से छात्र भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन, प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. छात्रों द्वारा महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्रा पर तानाशाही करने का आरोप लगाया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कुलपति ने यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार को पनपाया हुआ है. जिसका खुलासा करने के लिए हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


छात्रों ने कही ये बात


छात्रों का कहना है कि कुलपति ने यूनिवर्सिटी में संविदा भर्ती, एफिलेशन, इन्फेक्शन के मामले को लेकर काफी अनियमितताएं की हैं. इस लिए हमारी मांग है कि उनके खिलाफ SIT की जांच की जाए. इससे पहले कुलपति रमेश चंद्रा जिन यूनिवर्सिटी में रहकर आये हैं. वहां उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. वीसी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के सबूत छात्रों के पास हैं. जिन्हें लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से मिला गया. अगर वीसी के खिलाफ SIT की जांच नहीं हुई तो, स्टूडेंट लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.


छात्र जांच के लिए एसआईटी की कर रहे मांग


यूनिवर्सिटी के छात्र मांग कर रहे है कि कुलपति के खिलाफ SIT की जांच की जाए. भरतपुर, डीग, धौलपुर तीन जिले के डेढ़ लाख बच्चे यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सीएम को वीसी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. यातायात चौराहे से बिजली घर तक स्टूडेंट ने भीख मांगी है. भीख में आई राशि को रिश्वत के रूप में कुलपति तक पहुंचाया जाएगा. स्टूडेंट विष्णु ने बताया कि यूनिवर्सिटी के वीसी ने जो भ्रष्टाचार किया है उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: टिकट मिलने में इन लोगों की अहम भूमिका, उदयपुर कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा का खुलासा