Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की थाना गढ़ी बाजना पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हन प्रीति और चांदनी को उत्तर प्रदेश से दलाल कुलदीप जाटव के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों लुटेरी दुल्हनों की शादी दो भाइयों के साथ हुई थी मगर शादी के महज 15 दिन बाद ही दोनों लुटेरी दुल्हन मौका देखकर 7 लाख रूपये और जेवरात लेकर फरार हो गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की और आज गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी के बाद इनको बयाना कोर्ट में पेश किया गया.


जिले में अभी तक अविवाहित लड़कों की काफी तादाद ज्यादा रही है.जिनकी शादी नहीं हो पाती. जिसका कारण यहां सिंचाई और पीने के पानी की कमी और उद्योग धंधों की कमी के कारण बेरोजगारी मानी जाती रही है . इसलिए यहां के अविवाहित युवक शादी कराने के लिए ज्यादातर दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं. शादी के लिए दलालों को रुपये देते हैं और कुछ दिन बाद दुल्हन सोना गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती हैं . इस तरह की कई घटनाएं अभी तक सामने आई है जब पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार तक किया है.


जानें- क्या है पूरा मामला


मामला भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना इलाके में गांव बेसौरा का है. वहां के निवासी राजेश कुमार शर्मा ने कोर्ट में इस्तगासा के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी कि विगत फरवरी माह में तीन दलालों ने 7 लाख रुपये लेकर परिवादी राजेश कुमार शर्मा और उसके छोटे भाई रामेश्वर शर्मा की शादी उत्तर प्रदेश निवासी दो बहनों के साथ कराई थी. शादी के करीब 15 दिन बाद दोनों दुल्हन घर में रखे सामान को लेकर फरार हो गई . बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने जब दलालों से फरार हुई दुल्हनों के बारे में बताया और उनको वापस बुलाने की मांग की तो  दलाल दुल्हनों को वापस पहुंचाने की एवज में 2 लाख रुपये की मांग और कर रहे थे.


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस का क्या कहना राजस्थान के भरतपुर जिले की थाना गढ़ी बाजना पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हन प्रीति और चांदनी को उत्तर प्रदेश से दलाल कुलदीप जाटव के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों लुटेरी दुल्हनों की शादी दो भाइयों के साथ हुई थी मगर शादी के महज 15 दिन बाद ही दोनों लुटेरी दुल्हन मौका देखकर 7 लाख रूपये और जेवरात लेकर फरार हो गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की और आज गिरफ्तार कर लिया . गिरफ़्तारी के बाद इनको बयाना कोर्ट में पेश किया गया. 


जिले में अभी तक अविवाहित लड़कों की काफी तादाद ज्यादा रही है . जिनकी शादी नहीं हो पाती, जिसका कारण यहां सिंचाई और पीने के पानी की कमी और उद्योग धंधों की कमी के कारण बेरोजगारी मानी जाती रही है. इसलिए यहां के अविवाहित युवक शादी कराने के लिए ज्यादातर दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं. शादी के लिए दलालों को रुपए देते हैं और कुछ दिन बाद दुल्हन सोना गहने व नगदी लेकर फरार हो जाती हैं. इस तरह की कई घटनाएं अभी तक सामने आई है जब पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार तक किया है.मामला भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना इलाके में गांव बेसौरा का है. वहां के निवासी राजेश कुमार शर्मा ने कोर्ट में इस्तगासा के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी कि विगत फरवरी माह में तीन दलालों ने सात लाख रुपये लेकर परिवादी राजेश कुमार शर्मा और उसके छोटे भाई रामेश्वर शर्मा की शादी उत्तर प्रदेश निवासी दो बहनों के साथ कराई थी .  शादी के करीब 15 दिन बाद दोनों दुल्हन घर में रखे सामान को लेकर फरार हो गई . बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने जब दलालों से फरार हुई दुल्हनों के बारे में बताया और उनको वापस बुलाने की मांग की तो  दलाल दुल्हनों को वापस पहुंचाने की एवज में ₹2 लाख की मांग और कर रहे थे.


पुलिस का क्या कहना है


गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा के मुताबिक एक शिकायत दर्ज हुई है . जिसमें परिवादी राजेश शर्मा ने कहा है कि मेरी और मेरे छोटे भाई की शादी दलालों ने ₹7 लाख लेकर कराई थी . मगर दोनों दुल्हन पीछे से फरार हो गई थी . इस पूरे मामले की जांच कर आज दोनों फरार दुल्हनों को दलाल के साथ गिरफ्तार किया है . 


गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा के मुताबिक एक शिकायत दर्ज हुई है . जिसमें परिवादी राजेश शर्मा ने कहा है कि मेरी और मेरे छोटे भाई की शादी दलालों ने ₹7 लाख लेकर कराई थी . मगर दोनों दुल्हन पीछे से फरार हो गई थी . इस पूरे मामले की जांच कर आज दोनों फरार दुल्हनों को दलाल के साथ गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें- 


ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही BJP


Rain Alert In Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा में खलल डाल सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी संभावना