Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) कर रहे श्रद्धालुओं को अब अगले कुछ दिनों तक यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों के लिए मौसम का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 


20 मई तक बारिश की संभावना
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई थी. तब बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया था. खास तौर पर मंगलवार और बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी. वहीं बुधवार को एक बार फिर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है, "आईएमडी ने 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है."



Ballia Paper Leak: पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 52 गिरफ्तार


इन चार जिलों में जारी हुआ था अलर्ट
बता दें कि मंगलवार को भी मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया था. जिसमें विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और बागेशवर में बारिश की संभावना जताई थी. इसके साथ ही विभाग ने इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी बात कही थी. वहीं देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश भी हुई. अगर बारिश होती है तो बीते कुछ सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की भी संभावना है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला