राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पिंगोरा में जमीनी विवाद के चलते रिश्तों का हुआ कत्ल. बड़े भाई ने गोली मारकर छोटे भाई की हत्या कर दी. दोनों भाइयों में खेत को लेकर विवाद चल रहा था.
आरोपी बड़ा भाई कल देर शाम अपने बेटे और अन्य व्यक्ति के साथ छोटे भाई के घर गया और जमीन को लेकर कहासुनी करने लगा. इसी दौरान आरोपी ने कट्टा निकालकर छोटे भाई के सीने में गोली मार दी.
पुश्तैनी जमीन बंटवारे से उपजा विवाद
मृतक के भाई राजेंद्र (50) निवासी पिंगौरा गांव, थाना लखनपुर, जिला भरतपुर ने बताया कि हमारे पिता निर्भय लाल के पास 18 बीघा पुश्तैनी खेत था, जिसका उन्होंने चारों भाइयों में हिस्सा बांट कर दिया.
निर्भय लाल ने 5 बीघा जमीन और खरीदी, जिसे अपनी पत्नी गौरा देवी के नाम कर दिया. हम तीन भाई दाऊ दयाल (55), राजेंद्र (50), दौलत (40) अपनी हिस्से की जमीन पर खेती कर रहे थे.
खेती के पैसों को लेकर विवाद
राजेंद्र ने बताया कि सबसे बड़ा भाई विजेंद्र (62) की पुलिस में नौकरी थी. वह भरतपुर रहता था, इसलिए वह अपनी जमीन पर खेती का कार्य नहीं कर रहा था. 2 साल पहले विजेंद्र का रिटायरमेंट हो गया, जिसके बाद वह गांव आकर कहने लगा कि 5 बीघा जमीन जो अलग से ली है, वह उसने ली है.
वह 5 बीघा जमीन उसे चाहिए. इसके अलावा, जो 18 बीघा में से मुझे जो हिस्सा मिला, उस पर तीनों भाइयों ने खेती की है. उसका उसे पैसा चाहिए. वह जब भी गांव आता, तो तीनों भाइयों से इसी बात को लेकर झगड़ता.
विजेंद्र ने कट्टा निकालकर दौलत के सीने में मारी गोली
मृतक के भाई ने बताया कि कल विजेंद्र अपने बेटे नरेंद्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर पहुंचा. वह घर आते ही जमीन के हिस्से को लेकर दौलत से झगड़ने लगा. झगड़ते हुए, अचानक विजेंद्र ने कट्टा निकालकर दौलत के सीने में गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर राजेंद्र तुरंत मौके पर पहुंचा. राजेंद्र ने दौलत से कहा कि वह विजेंद्र को पकड़ ले, लेकिन विजेंद्र दौलत को घसीटते हुए घर से बाहर ले आया और फरार हो गया.
इलाज के दौरान दौलत ने दम तोड़ दिया
भाई ने बताया कि राजेंद्र दौलत को लेकर तुरंत लखनपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे भरतपुर के RBM अस्पताल रेफर कर दिया गया. RBM अस्पताल में इलाज के दौरान दौलत ने दम तोड़ दिया. लखनपुर थाने के ASI रामसहाय ने बताया कि पिंगौरा गांव में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था.
कल शाम बिजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने अपने भाई दौलत की गोली मारकर हत्या कर दी. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आरोपी अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती है. आरोपी भागते समय घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.