राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार बरसात और पांचना बांध से छोड़े गए पानी से गंभीर नदी उफान पर है. इसी दौरान 50 स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल दी गई. बच्चों से भरी एक प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवर ने उफनती गंभीर नदी में बस कुदा दी. इसा वीडियो भी वायरल हो रहा है और यह मामला बीते 1 सितंबर (सोमवार) का बताया जा रहा है.
भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव मिल्सवा में स्थित राधा स्वामी पब्लिक स्कूल कक्षा 8 तक संचालित है. बीते सोमवार को छुट्टी होने के बाद 50 बच्चों को स्कूल से उनके गांव मेरथा, मोरोली छोड़ने के लिए बस जा रही थी. नदी के बीच से होकर सड़क है, लेकिन नदी के उफान पर होने के चलते अक्सर स्कूल बस दूसरे रास्ते से बच्चों को लेने और छोड़ने जाती है.
हालांकि, यह ड्राइवर बच्चों से भरी स्कूल बस को नदी से ही ले जाते देखा गया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उफनती गंभीर नदी के बीच से होकर ड्राइवर बच्चों से भरी स्कूल बस को गहरे पानी से होकर निकालकर ले जा रहा है.
स्कूल प्रिंसिलपल का क्या कहना है?स्कूल संचालक गिर्राज शर्मा का कहना है कि जब इधर से बस बच्चों को लेने गांव पहुंची तब पानी नहीं था, लेकिन जब बच्चों को छोड़ने जाने का समय हुआ तो पानी पानी कम हो गया था.
गौरतलब है कि लगातार हो रही बरसात के कारण करौली के पांचना बांध में पानी की आवक हो रही है. पांचना बांध से लगातार पानी छोड़ने के कारण गंभीर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के बीच से होकर बच्चों को लेकर बस निकल रही है. वहां पानी काफी गहरा है.
क्या कहना जिला शिक्षा अधिकारी का?जिला शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज को फोन पर बताया कि यह घटना उनकी जानकारी में नहीं है. मीडिया के माध्यम से ही उन्हें जानकारी मिली थी. अब वह इस मामले की जांच करवा रहे हैं.