Rajasthan Crime News: भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है. रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला के पति ने 4 लोगों पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी सलाखों से बाहर हैं. बाहर रहकर आरोपी महिला पर लगातार फब्तियां कस रहे थे. प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने मौत को गले लगा लिया.
पति ने महिला की मौत का जिम्मेदार उच्चैन अस्पताल को भी ठहराया है. फांसी लगाने के बाद पति पत्नी को लेकर उच्चैन अस्पताल गया. आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना इलाज किए आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के पति ने बताया, "पत्नी घर पर बाथरूम में नहा रही थी. पड़ोसी ने घर में घुस कर पत्नी के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए. महिला को पड़ोसी की मौजूदगी का आभास नहीं हुआ. एक दिन पत्नी घर से खेत जा रही थी. रास्ते में पड़ोसी ने रोककर आपत्तिजनक वीडियो फोटो दिखाए. पत्नी को धमकी दी गई कि वीडियो फोटो के बारे में बताने पर बेटे को जान से मार देगा." पति के मुताबिक आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला से कई बार घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया.
रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान
नवंबर में महिला के पति और बच्चे जयपुर चले गए. आरोपी महिला के पीछे जयपुर पहुंच गया. आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर जयपुर के होटल में भी रेप किया गया. आरोपी ने होटल में भी महिला के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए. 22 अक्टूबर को आरोपी ने फोन कर बताया कि होटल और घर के आपत्तिजनक फोटो वीडियो हैं. भरतपुर नहीं आने पर वायरल करने की धमकी दी गई. धमकी से डर कर महिला ट्रेन के जरिए भरतपुर लौट आई. आरोपी ने महिला के साथ मकान में शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया.
पति बोला फब्तियां कसते थे आरोपी
23 अक्टूबर को भी आरोपी साथियों के साथ महिला को गाड़ी में ले गया. सभी आरोपी महिला को दिल्ली ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे. 24 अक्टूबर को आरोपियों ने महिला को छोड़ दिया. उच्चैन पहुंचने पर महिला ने पति को आपबीती बताई. पति ने उच्चैन थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उच्चैन थाना प्रभारी गिर्राज मीणा ने बताया कि आज सुबह 10 बजे महिला का पति मजदूरी के लिए घर से निकल गया. महिला ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला को फांसी के फंदे से लटकता देख परिजनों ने पति को फोन किया. घर लौटने पर पति पत्नी को उच्चैन अस्पताल लेकर गया. डॉक्टरों ने महिला को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. थाना प्रभारी का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान भजनलाल शर्मा सरकार का दूसरा बजट होगा पेश, स्वास्थ्य और रोजगार पर होगा पूरा फोकस