Bharatpur PNB Loot: राजस्थान के भरतपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिले में आए दिन लूट, चोरी, ठगी की वारदातें हो रही हैं. बीते गुरुवार को भी जिले के वैर कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिन दहाड़े लूट हुई और अब शुक्रवार को फिर से कुछ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, रात को चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन लॉकर का ताला नहीं खोल पाे की वजह से बदमाश को खाली हाथ ही भागना पड़ा. 


बदमाश से नहीं टूटा बैंक का लॉकर 


बैंक में सेंधमारी की घटना का उस समय पता लगा, जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बैंक की दीवार को टूटा हुआ देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैंक के कर्मचारियों को दी. घटना भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के बाछरेन गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है. बताया गया है कि बैंक में सेंधमारी करने वाला एक बदमाश था, जिसने बैंक की दीवार तोड़ी और बैंक के अंदर घुस गया.


हालांकि गनीमत रही कि बदमाश से बैंक का लॉकर नहीं टूटा और बैंक का पैसा बच गया, नहीं तो बैंक को बड़ा नुकसान हो सकता था. बैंक कर्मचारियों के अनुसार लॉकर में 5 लाख 50 हजार रुपए थे. कल भी वैर थाना इलाके में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.


उसके बाद आज भी भुसावर क्षेत्र में बैंक में सेंधमारी हो गई. जबकि कल पंजाब नेशनल बैंक में हुई रॉबरी के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी. उसके बाद भी भुसावर पुलिस की नाक के नीचे फिर से चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया.


क्या कहना है पुलिस का 


भुसावर थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि रात को बैंक में एक आदमी दीवार तोड़ कर घुस गया था. उसके हाथ में सब्बल था और अंदर वह लॉकर को नहीं खोल पाया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक आदमी बैंक के अंदर आता दिख रहा है, उसने मुहं को कपड़े से ढक रखा है. पुलिस ने बैंक के अधिकारियों से कहा है कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दें, जिससे बदमाश की पहचान की जा सके. 


उदयपुर में रिलैक्स दिखे CM अशोक गहलोत, फतहसागर झील के किनारे मुंबइया बाजार में ली चाय की चुस्की