Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. नदबई थाना पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए गैंग की तीन महिलाओं सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हनी ट्रैप गैंग की महिलाएं किसी तरह बाहर के लोगों को अपने जाल में फसां कर दौसा बुलाती हैं. दौसा के जंगलों में ले जाकर उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देते उसके बाद महिलाएं उनके साथ अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं. और उन्हें फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये हड़प लेती हैं.

  


सरपंच को इस तरह से बनाया शिकार 


हनी ट्रैप गैंग की इन महिलाओं ने भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खांगरी के सरपंच सुजान सिंह ने नदबई पुलिस थाने में 26 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए बताया था कि 19 अगस्त को वह अपनी किसी काम से जयपुर गया था. जयपुर में ही मेरे पाद नदबई की रहने वाली ओमवती भील नामक महिला ने फोन कर बताया की दौसा में एक व्यक्ति दमा की बीमारी की दवाई देता है. तुम दौसा में रुक जाना वहां मेरा रिश्तेदार आकर तुम्हें ले जाएगा.


सरपंच महिला के कहे अनुसार दौसा बस स्टैंड पर रुक गया. वहां महिला के द्वारा भेजा व्यक्ति सरपंच को दौसा के जंगलों में ले गया. वहां सरपंच को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया. होश में आने के बाद सरपंच सुजान सिंह अपने गांव वापस आ गया. लेकिन सरपंच के पास अजनबी नंबरों से फोन आए. उन्होंने सरपंच को बलात्कार करने का मामला दर्ज कराने की धमकी दी और सरपंच से 20 लाख रुपये की डिमांड की.  


सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई


पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई हनी ट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए गैंग की तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. हनी ट्रैप के गिरफ्तार सदस्यों में 45 साल की ओमवती भील निवासी नदबई, 23 साल की शीला बावरिया निवासी जयपुर, 22 साल की ममता बावरिया निवासी सीकर और 25 साल का कमलेश बावरिया निवासी दोसा को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इन महिला सदस्यों ने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.


नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि एक सरपंच सुजान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हमारे गांव की एक महिला ने दमा की दवा दिलाने के लिए मुझे दौसा अपने दामाद से मिलवाया. वो मुझे जंगल में ले गया और बेहोश करने के बाद महिलाओं के साथ अश्लील फोटो बनाकर मुझे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की. शिकायत के बाद पुलिस ने गैंग की तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने खड़े किए हाथ, अब नए चेहरों को उतारने की तैयारी