Rajasthan News: राजस्थान सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Minister Dr Subhash Garg) की दीपावली स्नेह मिलन के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने जांच कराने के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, राज्यमंत्री गर्ग को माइनर स्ट्रोक आया है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. दरअसल, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जयपुर से भरतपुर (Bharatpur) स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा था. इस मिलन समारोह में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मंत्री को शुभकामनाएं दीं. इसके लिए भारी संख्या में लोग चांदी के मुकुट, माला, साफा लेकर पहुंचे थे. मंत्री को उनके शुभचिंतकों ने सुबह से शाम तक साफा पहनाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. 


कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे
दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान मंत्री गर्ग को अचानक शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के कारण माइनर स्ट्रोक आ गया. जैसे ही मंत्री गर्ग की तबीयत खराब हुई, तुरंत प्रभाव से मंत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनको जयपुर के लिए रेफर कर दिया. मंत्री डॉ. गर्ग की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Cabinet Minister Vishvendra Singh) भी मौके पर पहुंच गए. जैसे ही मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के समर्थकों को उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिली वे अस्पताल पहुंच गए. गौरतलब है कि राज्य मंत्री डॉ गर्ग राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से भरतपुर शहर की विधानसभा सीट से विधायक हैं और राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. वे इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं.


चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा 
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया है कि, मंत्री को दीपावली स्नेह मिलन प्रोग्राम के दौरान स्ट्रोक की वजह से थोड़ी कमजोरी महसूस हुई थी और बायें हाथ में थोड़ा मरोड़ आ गया था. चेहरे पर भी वीकनेस महसूस हुई तो मंत्री थोड़ा रिलेक्स करने के लिए गए. इसी दौरान डॉक्टरों की टीम पहुंच गई और शुगर जांच  की गई तो वह ज्यादा था. उनका शुगर 192 के लगभग आया था और बीपी भी थोड़ा ज्यादा थी. उनकी एमआरआई करा ली गई है और ऐहतियात के तौर पर जो दवाइयां देनी थीं वो दे दी गई हैं. उनको जयपुर रेफर कर दिया गया है. 


Rajasthan Politics: कांग्रेस में खींचतान पर बोले RLP नेता हनुमान बेनीवाल, 'अलग पार्टी बना लें सचिन पायलट'