Action Against Illegal Mining In Bharatpur: मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद आज संभागीय आयु सांवरमल वर्मा द्वारा डीग और भरतपुर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध खनन के खिलाफ 15 दिन तक अभियान चलाने के निर्देश दिए है. आज खनिज विभाग ,पुलिस विभाग और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भरतपुर के सारस चौराहे के पास खनन सामग्री की मंडी से खनन सामग्री से भरी 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 लोडर, काफी मात्रा में अवैध खनन की सामग्री को जब्त किया है. इसके अलावा 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.


भरतपुर जिले में पिछले कई वर्षों से अवैध खनन हो रहा है. कांग्रेस की सरकार हो चाहे बीजेपी की सरकार. अवैध खनन किसी ने भी नहीं रोका. भरतपुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ साधु - संतों ने लगभग 540 दिन लगातार धरना देकर अवैध खनन को रोकने की मांग की थी. लेकिन अवैध खनन नहीं रुका उसके बाद संत विजय दास द्वारा अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर आत्मदाह भी किया गया लेकिन आज भी अवैध खनन हो रहा है.


खनन करने वालों के हौसले है बुलंद 
गौरतलब है कि कई वर्षों से मथुरा गेट थाना इलाके में अवैध खनन माफियाओं ने भण्डारण कर मंडी बनाई हुई है. इस मंडी में ही खनन सामग्री को बेचा जाता रहा है. अपने मकान का निर्माण करने वाले लोग इसी मंडी से निर्माण के लिए पत्थर ,गिट्टी ,डस्ट आदि खनन सामग्री को खरीदकर ले जाते है, लेकिन आज तक सालों से चल रही इस मंडी पर न तो, कभी पुलिस, खनिज विभाग, आरटीओ, रेवेन्यू विभाग ने कभी करवाई करने की जहमत नहीं उठाई. इसके अलावा अवैध खनन माफिया जिले के आसपास इलाकों से ही अवैध खनन की सामग्री को लाकर सारस चौराहे स्थित मंडी पर बेचते हैं, लेकिन अवैध सामग्री लाते समय प्रशासन का कोई अधिकारी अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है. जिस पहाड़ी से अवैध खनन होकर यहां तक आता है रास्ते में कई पुलिस थाने भी पड़ते है फिर भी अवैध खनन करने वालों के होसले बुलंद है. क्यों की सभी की मिलीभगत से अवैध खनन होता है. 


मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हुई कार्रवाई 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश के बाद आज सोमवार (15) को भरतपुर प्रशासन की आंखें खुली और कई वर्षों से चल रही अवैध खनन की सामग्री की मंडी पर प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध खनन की मंडी कई वर्षों से मथुरा गेट थाना क्षेत्र में चल रही थी, लेकिन किसी विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज जब मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 15 दिन तक अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए तो प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही खनन मंडी पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. 


क्या कहना है पुलिस का 
सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार का कहना है कि, राज्य सरकार के निर्देश के बाद एक संयुक्त टीम बनाई गई. जिसमें खनिज विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलकर अवैध खनन के खिलाफ एक संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. मथुरा गेट थाना इलाके में एक अवैध भण्डारण पर कार्रवाई की गई है. जिसमें 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 लोडर सहित काफी मात्रा में अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है. जिसमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.


क्या कहना है खनिज विभाग का 
खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि सीएम के निर्देश के बाद अवैध खनन के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है. प्रशासन के निर्देश अनुसार यह कार्रवाई की गई है. अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई में 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और 1 लोडर जब्त किया है. इसके अलावा भारी मात्रा में खनिज सामग्री को भी जब्त किया गया है. पहले यह कार्रवाई नहीं हो पाई थी. क्योंकि जॉइंट एक्शन नहीं हो पाया था. आज जॉइंट एक्शन हुआ है. ऐसी कार्रवाई करने के लिए एक बड़ी टीम की जरुरत होती है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, 8 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला