Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में एक युवक का सिर कटा हुआ शव मिला. मौके पर युवक का शव और सिर धड़ अलग-अलग पड़े मिले. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड, एफएसएल और एमओबी की टीमों ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.


ये पूरा मामला भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास सेक्टर-13 में खाली पड़ी जमीन पर एक युवक सिर कटा हुआ शव मिला. मृतक के शव से लगभग 15 मीटर की दूरी पर युवक का सिर पड़ा हुआ मिला.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. फिलहाल मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया साक्ष्या इकट्ठा कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है.


शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त
सुबह स्थानीय लोग जब सेक्टर 13 की तरफ गए तो मौके पर एक शव पड़ा हुआ देखा. शव के शरीर से धड़ अलग था. शव से लगभग 15 मीटर की दूरी पर सिर पड़ा था. सूचना मिलते ही तत्काल सेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सेक्टर 13 में शव की सूचना आसपास के क्षेत्र में फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक के शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. 


पुलिस ने शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक का जहां पर शव पड़ा था, उससे करीब 10 फीट की दूरी पर काफी खून पड़ा मिला. वहीं पर कुछ कपड़े, शराब का खाली पाउच और पानी की बोतल, खाली डिस्पोजल के गिलास और सिगरेट का खाली पैकेट मिला है. एफएसएल की टीम ने मौके से जरुरी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. युवक के शव को शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस को ऐसी कोई चीज नहीं मिली है, जिससे युवक के शव का शिनाख्त किया हो सके.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
भरतपुर की ग्रामीण सर्किल की सीओ आकांक्षा ने बताया कि सेक्टर 13 में एक शव पड़े होने की सुचना मिली थी. सूचना पर सेवर थाना पुलिस और मैं तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर मृतक के शरीर से सिर और धड़ अलग-अलग मिला. मौके पर एफएसएल, डॉग स्क्वॉयड और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. पुलिस जांच कर रही है.