Bharatpur Clash: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला तांतिया ध्वजा मौरोली में खेतों की जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, दर्जनों लोगों ने एक पक्ष के खेत में खड़ी फसल को जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया और उसके बाद लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर पहुंच गए और लगभग दो दर्जन हाथों में लाठियां लेकर घर में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार बयाना सदर थाना क्षे र थाने में मामला दर्ज कराते करते हुए लिखा है कि गांव के ही यादराम गुर्जर,अशोक गुर्जर,जीतेन्द्र गुर्जर, हेतराम गुर्जर, निर्भान गुर्जर के लोगों ने हमारे खेत में खड़ी फसल को जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया और उसके बाद लाठी लेकर हमारे घर घुसकर हम पर हमला कर दिया. आरोपी पक्ष हमारे खेतों पर जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष का कोई बयान सामने नहीं आया है.
दोनों पक्षों में झगड़ा मंगलवार सुबह हुआ था. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले में धारा सिंह, उसका भाई बन्नी और बेटा सचिन घायल हो गए.
क्या कहना पुलिस का बयाना सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. कुछ लोग घायल हुए हैं. पीड़ित पक्ष ने आज शिकायत दी है. शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: जयपुर में पढ़ाई कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत, परिजनों ने सरकार पर लगाए लापरवाही के आरोप