Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की राजस्थान यात्रा को लेकर पीसीसी (PCC) में हलचल तेज हो गई है. सभी जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. यह भी तय किया जा रहा है कि कौन कार्यकर्ता, पदाधिकारी राहुल गांधी के साथ कितनी दूर चलेगा. इसका भी ब्यौरा कार्यकर्ता को पीसीसी को देना होगा. इसके लिए बकायदा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के प्रभारी भी बनाए गए हैं और उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं को इन नंबरों पर फोन कर यह बताना होगा कि राहुल गांधी के साथ पैदल कितनी दूर चलने वाले हैं और उसकी योजना क्या है. राहुल के राजस्थान आगमन से पहले यह सारा खाका तैयार किया जा रहा है. 


राहुल गांधी के साथ पैदल चलने वालों की तीन कैटेगरी
कोटा देहात कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने बताया कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ पैदल चलना चाहते हैं और इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसलिए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता अपना मोबाइल नंबर, अपना आधार कार्ड, कहां से कहां तक चलना चाहते हैं, उसका विवरण डीसीसी कंट्रोल रूम में डीसीसी महासचिव विकास शर्मा और डीसीसी सचिव जगदीश मीणा को ब्यौरा देंगे. 


बता दें, यात्रा के लिए तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई हैं. जो लोग जिले में चलना चाहते हैं वह जिला यात्री कहलाएंगे. जो पूरे राजस्थान में चलना चाहते हैं वह प्रदेश यात्री कहलाएंगे और जो लोग 10 किलोमीटर, 20 किलोमीटर या 50 किलोमीटर चलना चाहते हैं, वे अतिथि यात्री कहलाएंगे.


विधानसभा वाइज कोऑर्डिनेटर किए गए नियुक्त
कार्यकर्ता जिस भी रूप में हिस्सा लेना चाहता है ले सकता है. इसी संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा वाइज कोऑर्डिनेटर बनाए हैं. इन्हें अपने नाम का यात्रा आईडी कार्ड दिया जा रहा है. लोगों के नाम आना शुरू हो गए हैं. कोटा संभाग की लाडपुरा विधानसभा से मोइनुद्दीन गुड्डू, पीपल्दा विधानसभा से कांता प्रसाद मीणा, सुल्तानपुर से सादिक मंसूरी, सांगोद विधानसभा से कुशल पाल सिंह पाना हेड़ा रामगंजमंडी विधानसभा से अजीत पारख एवं संजय सावला को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.


26 नवंबर को हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष का दौरा
इसके साथ ही, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि विधानसभा अनुसार भी एक सभा का आयोजन हो सकता है. इसमें नुक्कड़ सभाएं भी की जाएंगी. हालांकि, अभी तक भी स्पष्ट रूप से रूट तय नहीं किए गए हैं, लेकिन तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. मोइजुद्दीन गुड्डू ने बताया कि 26 नवंबर को तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोविंद सिंह डोडासरा का दौरा भी प्रस्तावित है. ऐसे में तैयारियों में एक-एक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही, आमजन भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहेगा.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: अजमेर के हजारों पशुपालक करेंगे राहुल गांधी का स्वागत, 7 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा