Babulal Kharadi Death Threat: उदयपुर में कैबिनेट मिनिस्टर बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. लोगों ने विरोध करते हुए बाजरा बंद रखे है. यहीं नहीं प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तार की मांग की है. 


यह प्रदर्शन मिनिस्टर खराड़ी के विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल के कोटड़ा (तहसील) कस्बे में हुआ. यहां लोगों ने विरोध करते हुए सुबह से बाजरा बंद रखे. जानिए क्या हुआ मामला. 



सुबह से ही बाजार बंद, लोग हुए जमा
मिनिस्टर बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाड़ोल विधानाभ सीट से चौथी बार विधायक बने. लोगों ने कोटड़ा क्षेत्र में प्रदर्शन किया जो झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की तहसील है. यहां सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कारकर्ताओं ने जमना शुर कर दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. क्षेत्र में रैली निकाली और फिर साथ में बाजार बंद करने का आव्हान करते रहे. इसके बाद कोटड़ा बाजार बंद हुआ. इसके बाद चौराहे पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. 


मिनिस्टर की सुरक्षा की मांग की
बीजेपी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह तावड़ ने कहा कि मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. आइसिस कारण सभी कोटड़ा के रहने वाले लोगों में गुस्सा हैं. इसी को लेकर बाजार बंद कर विरोध जताया है और मामले में जो भी आरोपी है उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है. मामले में कोटड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ हमारी मांग है कि मिनिस्टर खराड़ी की शिक्षा बधाई जाए. 


कोटड़ा उदयपुर जिला मुख्यालय की सबसे दुरस्त तहसील है और आदिवासी जनजातीय क्षेत्र है. यहां से बाबूलाल खराड़ी चौथी बार विधायक बने हैं और अब जनजातीय मंत्री है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: 'देश में बन रहा इंडिया गठबंधन के लिए माहौल', तीसरे चरण के चुनाव से पहले अशोक गहलोत का दावा