Rajasthan News: राजस्थान सरकार के एक आरएएस अधिकारी की नौकरी पर संकट आ गया है. अजमेर जिले के ब्यावर में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रणजीत गोदारा को नगर परिषद कर्मचारी भगवान स्वरूप चाष्टा से बाल पकड़कर मारपीट करना और टॉयलेट साफ करवाना महंगा पड़ गया है. एक बुजुर्ग ब्राह्मण के साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज ने रोष जताया है. 


मुकदमा दर्ज हुआ
राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अजमेर जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर ब्यावर नगर परिषद आयुक्त रणजीत गोदारा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की है. इसके बाद ब्यावर शहर थाना पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की रिपोर्ट पर आयुक्त रणजीत गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


आयुक्त का आचरण पद की गरिमा के खिलाफ
विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि रणजीत गोदारा ने अपने पद का दुरुपयोग कर ब्राह्मण वर्ग के कर्मचारी को शारीरिक और मानसिक रूप से कष्ट पहुंचाकर अपमानित किया है. यह कृत्य लोक सेवक के पद की गरिमा और आचरण के अनुरूप नहीं है. इस घटना से संपूर्ण ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है.


Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी, भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग


आज धरना देगा विप्र समाज
बुजुर्ग ब्राह्मण कर्मचारी से हुई अमानवीय घटना से विप्र समाज में गुस्सा है. घटना के विरोध में शुक्रवार को विप्र समाज नगर परिषद में धरना देगा. समाज की मांग है कि कर्मचारी भगवान स्वरूप को बहाल कर दोषी आयुक्त रणजीत को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए.


कर्मचारी संघ भी आयुक्त के विरोध में
आयुक्त की अभद्र भाषा शैली और कर्मचारियों के प्रति गलत रवैये को लेकर नगर परिषद कर्मचारी संघ भी खफा है. कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता के बाद संघ ने भी आयुक्त का विरोध किया. शुक्रवार को संघ अध्यक्ष अशोक जादम के नेतृत्व में परिषद कर्मचारी उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर आयुक्त के खिलाफ ज्ञापन देंगे.


छुट्टी पर गए आयुक्त
कर्मचारी से अभद्रता करने के बाद गोदारा पर गंभीर आरोप लगे हैं. विवादों से घिरने के बाद आयुक्त अवकाश लेकर जयपुर चले गए हैं. एबीपी न्यूज ने उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज से फिर शुरू होगा 'लू' और धूल भरी हवा चलने का दौर, जानें- मौसम का ताजा अपडेट