Barmer Road Accident: मौसम में बदलाव के साथ कई जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान का दौर जारी है. कई जगह अलर्ट भी जारी किया गया है. आंधी तूफान और बारिश में घर से निकलते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. कई जगह तेज बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं. ऐसे ही सड़क पर बने गड्ढे ने राजस्थान के बालोतरा में एक मासूम की जान ले ली.


साइकिल से घर लौट रहे बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक का टायर बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह 11:47 के बीच वीर दुर्गादास सब्जी मंडी की है. इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.


ड्राइवर की तलाश की जा रही है
बालोतरा पुलिस थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि साइकिल सवार 13 साल के मासूम पारस के सिर के ऊपर से ट्रक निकलने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ट्रक के नंबरों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी में सामने आया है कि सुबह का समय था. होटल के सामने एक बच्चा साइकिल लेकर गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रक का हॉर्न सुनकर बच्चा घबरा गया. 


बच्चे के सिर के ऊपर चढ़ा दिया ट्रक
अपनी साइकिल को साइड में लेने का प्रयास कर रहा था. आगे कीचड़ और गड्ढा होने के कारण बच्चे की साइकिल अनकंट्रोल हो गई. बच्चा साइकिल सहित कीचड़ में गिर गया. तेज रफ्तार ट्रक बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया. ट्रक ड्राइवर ने घटनास्थल पर ट्रक को रोक दिया. नीचे उतर कर देखो और बच्चे की मौत से घबराकर मौके से फरार हो गया. बारिश के कारण गड्ढों में पानी की समस्या है. आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिम्मेदारों को कई बार बताया गया लेकिन कभी भी सुनवाई नहीं हुई.


कीचड़ के कारण साइकिल हुई अनियंत्रित
बालोतरा जिले के शास्त्री कॉलोनी में रहने वाला पारस माली 13 वर्षीय पुत्र माणक चंद माली सब्जी मंडी में अपने पिता से मिलने आया था. दोपहर में साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान पारस के पास से तेज रफ्तार ट्रक हॉर्न बजाते हुए साइड में घूम गया. साइकिल सवार बच्चे के सामने कीचड़ होने की वजह से साइकिल अनकंट्रोल हो गई. पारस साइकिल सहित कीचड़ में गिर गया. तेज रफ्तार ट्रक बच्चे को कुचलते हुए. आगे निकल गया.


ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
हादसा होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. मृतक पारस माली 13 साल प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था. इसी साल आठवीं कक्षा का एग्जाम दिया. मृतक पारस के परिवार में एक छोटा भाई विनोद (8)और बड़ी बहन पूजा (17) हैं. वही पारस को मां दिव्यांग है पारस के पिता वीर दुर्गादास सब्जी मंडी में काम करते हैं. घटना के लगभग आधे घंटे बाद एक्सीडेंट की सूचना बच्चे के पिता को मिली और करता है करना पहुंचे बच्चे को मत देखो फूट-फूट कर रोने लगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'हम मांगों पर अड़े रहेंगे, गलतफहमी न हो' सुलह के बाद पहली बार बोले सचिन पायलट, जानें क्या कहा