Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के शहरी क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. यह घटना गुरुवार (28 मार्च) दोपहर की है. पुलिस को खुली चुनौती देने वाले इस मामले में शहर के सरकारी जिला अस्पताल के सामने बने ओवर ब्रिज के नीचे से ब्लैक एसयूवी में आए नकाबपोश बदमाशों ने वहां खड़े एक युवक का अपहरण कर लिया.
 
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि जिस युवक का अपहरण हुआ है, उसने दो दिन पहले ही पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी और उसने कुछ लोगों से जान का खतरा बताया था. हालांकि, पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किया.


बदमाशों ने किया दिनदहाड़े अपहरण
दिनदहाड़े हुए इस अपहरण की घटना का वीडियो एक युवक ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश एक युवक को जबरन एसयूवी में उठाकर डालते नजर आ रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि उस समय जिला अस्पताल के सामने बने ओवर ब्रिज के पास काफी लोग भी मौजूद थे.


अपहरण की घटना के दौरान वहां पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी, लेकिन, किसी ने भी वारदात को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर कार्रवाई में जुट गई. इस घटना से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


अपह्रत को घायल अवस्था में सड़क पर फेंका
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद नाकाबंदी कर दी गई है. इस दौरान मेरी गाड़ी सामने आई तो ब्लैक कलर की एसयूवी ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी. एसपी का कहना है कि बदमाशों ने जान से मारने के लिए गाड़ी को टक्कर मारी है. एसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाला शिव पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर शैलेन्द्र सिंह बताया जा रहा है.


पुलिस ने बताया कि बदमाश आगे जाकर अपहरण कर ले जा रहे युवक के साथ मारपीट किया और घायल अवस्था में सड़क पर फेंक कर भाग गए. पीड़ित युवक की पहचान मगनाराम के रूप में हुई. पुलिस ने घायल मगनाराम को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि रात तक सभी आरोपियों को राउंडअप करके पकड़ लिया जाएगा.


वारदात में इस्तेमाल की गई बगैर नंबर की गाड़ी
पुलिस के अनुसार, अस्पताल के सामने बने ओवर ब्रिज के नीचे खड़े एक युवक को ब्लैक कलर की एसयूवी में आए आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाश उसे एसयूवी में डालकर मौके से फरार हो गए. इसी दौरान अस्पताल के सामने खड़े किसी शख्स ने इसकी वीडियो बना ली, जिसमें गाड़ी के नंबर की बजाय सिर्फ उसका ब्रांड दिख रहा है.


पुलिस के मुताबिक, सभी युवक नकाबपोश. इस वारदात में इस्तेमाल एसयूवी काले रंग की थी, जिसमें काले शीशे लगे थे. घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की. वारदात के करीब दो घंटे बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.पुलिस पकड़े गए आरोपी से अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: जोधपुर सीट पर कौन मारेगा बाजी? गजेंद्र सिंह शेखावत और करण सिंह उचियारड़ा इस दिन करेंगे नामांकन