Barmer Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 लोकसभा की सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से कुछ एक सीट ऐसी है जहां पर पेच फंसा हुआ है. जिसकी वजह मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. 


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट की तर्ज पर देखी जा रही है,क्योंकि यहां पर बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक रहे हैं.






ये दिग्गज बीजेपी के लिए मागेंगे वोट
बीजेपी और कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती हैं. इसके लिए स्टार प्रचारकों का बाड़मेर दौरा जारी है. स्टार प्रचारकों के आने से जनता में बेहद उत्साह है. दूसरा चरण के मतदान का प्रचार कार्यक्रम 24 अप्रैल को थम जाएगा. 


उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जल्द ही डब्ल्यूडब्लूयई के सुपरस्टार द ग्रेट खली वोट मांगते हुए नजर आएंगे. बीजेपी पदाधिकारियों की मानें तो सनी देओल और कंगना रनौत भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए बाड़मेर पहुंचेंगे.


कांग्रेस के नेता करेंगे प्रचार
दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और जिग्नेश मेवाणी जैसे नेता चुनाव प्रचार को धार देंगे. इसके उलट निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खुद को स्टार प्रचारक की भूमिका में मानते हैं. लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में रैलियां और सभाओं के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी एक दूसरे पर खूब आरोप लगा रहे हैं.


खली के आगमन की खबर पर भाटी का तंज
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे युवा दोस्तों ने सुना है कि मशहू रेसलर द ग्रेट खली यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अगर जनता के लिए काम किया होता, तो उन्हें खली को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती. भाटी ने कहा कि इनसे क्या फर्क पड़ने वाला है. मेरे पास तो खली को देने के लिए 15 लाख रुपये नहीं है.


रविंद्र सिंह भाटी ने खली के प्रचार की खबर को लेकर कहा कि मैं भी सबसे कहूंगा कि आप उन्हें देखना जरूर जाएं, लेकिन 26 अप्रैल को आपको सोच समझकर वोट करना है. फिल्म स्टार सनी देओल के दौरे पर भाटी ने कहा कि गदर में हैंड पंप उखाड़ने वाले भी कुछ दिनों में आने वाले हैं, वो यहां आएंगे और कहेंगे यह ढाई किलो का हाथ है.


'...नहीं किया, इसलिए करा रहे हैं मनोरंज
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उन्हें कैसे बताएं. आपके ढाई किलो के हाथ के सामने जनता का पांव भारी है. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है की बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी आ रही हैं. भाटी ने कहा कि मौजूदा सांसद ने 5 सालों में बाड़मेर के लिए क्या किया? उसका हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वो मनोरंजन करा रहे हैं. 


रविंद्र सिंह भाटी ने कांग्रेस-बीजेपी को दी ये चुनौती
बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि इन्होंने मुझ पर कई गंभीर आरोप लगाए. कुछ दिन पहले कहा कि मैं देशद्रोही हूं. उन्होंने कहा कि अगर आप ये साबित कर दें कि मैं देशद्रोही हूं तो मैं सियासत छोड़ दूंगा. अगर आप साबिन नहीं कर पाओ तो आप सियासत छोड़ दें. उन्होंने कहा आपके पास एजेंसियां हैं, मेरी जांच करवाओ.


ये भी पढ़ें: भरतपुर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत में आई कमी, जानें कहां कितनी आई गिरावट?