Eid-ul-Adha 2022: राजस्थान के उदयपुर में आज बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. 28 जून को कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद उदयपुर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था. 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और 10 जुलाई को बकरीद के पर्व पर कुछ अनहोनी से चिंता की लकीरें बढ़ गई थीं. लेकिन दोनों धार्मिक आयोजनों पर माहौल शांतिपूर्ण रहा. हालांकि इस बार दोनों ही पर्व भारी पुलिस जाब्ता के बीच आयोजित हुए.


रात से ही निगरानी के लिए हवा में उड़ रहे थे ड्रोन


बकरीद की नमाज से पहले रात को ही पुलिस जाब्ता अलग-अलग जगह तैनात कर दिया गया था और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. बता दें कि बकरीद से एक हफ्ते पहले ही पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में जाकर जनसंपर्क कर रही थी और लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निवेदन कर रही थी. मुस्लिम समुदाय के लोग से बात की तो उन्होंने बताया कि  इसके बाद में करीब 8:30 बजे कुर्बानी की गई. 


Bakrid 2022: 160 किलो के 'सलमान' की कुर्बानी राजस्थान में बना चर्चा का विषय, रोज खिलाए गए ड्राई फ्रूट्स


चेतक सर्कल स्थित ईदगाह में सुबह 8:00 बजे नमाज पढ़ी गई. इस बार ईदगाह में नमाजियों की संख्या कम थी. जल्दी कुर्बानी की वजह से लोगों ने क्षेत्र की मस्जिद में ही नमाज पढ़ी. कुर्बानी को अंजाम देकर लोगों ने एक दूसरे के घर पहुंचकर बकरीद की बधाइयां दी. जिला पुलिस के पास दो ड्रोन नेत्रा क्यू-2 और वी-2 हैं. बड़े साइज के दोनों ड्रोन की क्षमता काफी अधिक है.


कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर दोनों ड्रोन को ड्यूटी में लगाया जाता है. ईद उल अजहा के मौके पर भी नेत्रा क्यू-2 और वी-2 ड्रोन को हवा में उड़ाकर निगरानी रखी. इस बार शहर के प्रत्येक थाना सर्कल में एक एक निजी ड्रोन की मदद ली गई ताकि नजदीक से हर पल की निगरानी रखी जा सके. उदयपुर में जुलाई से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है.


शांतिपूर्वक पर्व गुजरने के बाद पर्यटन की उम्मीद


28 जून को हुए निर्मम हत्याकांड के बाद दो वीकेंड गुजर चुके हैं लेकिन पर्यटक नहीं आए. दोनों बड़े त्योहार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और बकरीद के शांतिपूर्ण तरीके से निपटने का इंतजार किया जा रहा था. कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल करा दी गई थी लेकिन अब उम्मीद बंधी है कि सब कुछ शांत रहने के कारण पर्यटन कारोबार पटरी पर आएगा. 


संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी प्रफुल्ल कुमार ने उदयपुर की जनता पर फक्र जताया है. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना के बाद लोगों ने सहनशीलता का परिचय दिया है. उन्होंने  उदयपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि समाज में भाईचारा बना रहेगा और उदयपुर में शांति कायम रहेगी.


Udaipur News: जेब ढीली करने के लिए रहें तैयार, अब बजट होटलों के किराये पर भी इस तारीख से लागू होगा GST