Bagidora By-Election: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों के साथ एक विधानसभा सीट पर भी उपुचनाव हुआ. बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट पर हुए इस उपचुनाव में 76.66 फीसदी वोटिंग हुई. बागीदौरा उपचुनाव पर सभी की निगाहें हैं क्योंकि यहां मुकाबला भले ही बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच हो लेकिन यहां से कांग्रेस के सिंबल पर कर्पूर सिंह ने भी ताल ठोकी.


दरअसल, बांसवाड़ा से कांग्रेस के सिंबल पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन फरवरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी. वहीं आज इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी ने सुभाष तंबोलिया को अपा प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से बागीदौरा सीट पर जयकिशन पटेल उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस से सिंबल पर यहां कर्पूर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 


बता दें कि पहले कांग्रेस ने बागीदौरा से कर्पूर सिंह को टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे दिया और इंडिया गठबंधन के तहत जयकिशन पटेल चुनावी मैदान में थे. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख वाले दिन कांग्रेस के कर्पूर सिंह पार्टी के संपर्क से बाहर हो गए और नामांकन वापस नहीं लिया. वहीं आज उन्होंने कांग्रेस के सिंबल पर ही चुनाव लड़ा.


वहीं अगर मतदाताओं की बात करें तो बागीदौरा में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 69 हजार 70 है, इनमें से 1,36,070 पुरुष मतदाता हैं. वहीं महिला मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या 1,25,099 हैं. वहीं इस सीट पर महज एक ट्रांसजेंडर वोटर है. बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के लिए 340 वोटिंग सेंटर बनाए हैं. 


बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट भी लोकसभा चुनाव के चुनावी नतीजों के साथ चार जून को ही आएगा. इस सीट के चुनावी परिणाम पर सभी की निगाह रहेगी.


ये भी पढ़ें


वोटिंग के ठीक बाद राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व MLA अमीन खान, बालेंदु शेखावत सस्पेंड