Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने कहा है कि पहलवानों का जंतर-मंतर पर बैठना और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है.बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं.उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसे व्‍यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.

बयान से बढ़ता है विवाद

राजनीति पर बार-बार सवाल करने पर बाबा रामदेव ने कहा की वो हर सवाल के जवाब देने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि वो दिमाग से दिवालिया या अनपढ़ नहीं हैं, लेकिन उनसे ऐसे-वैसे जवाब निकल जाते हैं जिसके कारण विवाद को बढ़ावा मिलता है. इसलिए अपने आपको इससे दूर रखकर योग और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर ध्यान दे रहा हूं.

हिंदूवादी संगठनों का बिना नाम लिए स्वामी रामदेव ने कहा की समाज में जातियों के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है वो गलत है, गर्व से कहो हम...है ऐसे समाज में वैमनस्य बढ़ रहा है, जबकि हमे ये कहना चाहिए हम एक ईश्वर की संतान हैं. भारत माता की संतान हैं.जिससे आपस में बढ़ रही खाइयां कम हो सकती हैं. बाड़मेर में ईसाइयों और मुस्लिमों पर दिए विवादास्पद बयान के बाद से ही अब बाबा रामदेव हिंदू मुस्लिम समाज को एकरुपता में देखने और एक ही मालिक होने का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए.

कालेधन और पेट्रोल की कीमतों पर क्या कहा

जब उनसे 2014 से पहले काला धन और पेट्रोल के दाम पर दिए बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां ये बात तो सही है, इस पर हमारी बहुत बार उलाहने भी मिले हैं, लेकिन अब हम देश के वजीरे आलम तो हैं नहीं जो कुछ करें.उन्होंने कहा कि  आज भी काला धन है और वापस लाने की बात तो हमने सरकार की झोली में डाल रखी है. और सनातन धर्म के प्रचार का काम हम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वो राजनीतिक द्वेष फैलाने का काम नहीं करते हैं, उन्होंने कहा कि अच्छे काम की तारीफ के लिए वो अशोक गहलोत की तारीफ करते हैं तो वसुंधरा की भी तारीफ करते हैं.

ये भी पढ़ें

Sawai Madhopur: मां के घर से निकलते ही रिश्तेदार ने किया नाबालिग से गैंगरेप, अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे आरोपी बाप-बेटे