Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा शहर डूबा रहा. सुबह से लेकर रात तक जगह-जगह आजादी के तराने गूंजते रहे. हर जगह तिरंगे और इन्हीं रंगों की झलक देखने को मिलती रही. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाया. ऐसे में एक बालक ने भी आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल चलाकर मनाया. कोटा के रामपुरा के रहने वाले भव्य अग्रवाल ने 7.5 फीट का तिरंगा लेकर साइक्लिंग की. भव्य की उम्र भी साढ़े सात साल है.  


साइकिल पर तिरंगे के साथ घूमा शहर


भव्य के पिता अंकित अग्रवाल ने बताया कि भव्य ने 7.5 फीट ऊंचे तिरंगे के साथ 75 मिनट में 20.22 किलोमीटर साईकिल चलाई. इसका मकसद आजादी के अमृत महोत्सव में योगदान देना तो था ही साथ ही लोगों से राइड के दौरान निवेदन किया कि हमेशा अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें. अगर कोई राष्ट्रीय ध्वज को सड़क पर पड़ा हुआ देखता है तो उसे तुरंत सम्मानपूर्वक उठाकर उचित स्थान पर रखें. भव्य अपने पिता के साथ साइकिल राइड शुरू की और रामपुरा से रवाना होकर सरोवर रोड, सेवन वंडर समेत शहर के कई इलाकों में तिरंगे के साथ घूमा.


तीन साल की उम्र से कर रहा साइकिलिंग


भव्य को बचपन से ही साइकिलिंग का शौक है. भव्य निजी स्कूल में सेकेंड क्लास का स्टूडेंट है. पिता को साइकिलिंग करते देख उसमें भी साइकिल चलाने का शौक आया. जब भी स्कूल की छुट्टी होती है भव्य पिता के साथ 20 किलोमीटर साइकिल चलाता है. भव्य तीन साल से साइकिलिंग कर रहा है. उसके पिता ने भी हाल में साइकिलिंग में इंडिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भव्य ने लोगों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया.


Rajasthan: बारां से कांग्रेस MLA पानाचंद मेघवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जालोर की घटना का किया जिक्र


Udaipur News: राजस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वालों के लिए खुशखबरी! गहलोत सरकार ने किया ये बड़ा एलान