Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. रामनगरी में आगामी 22 जनवरी को विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव (Ram Mandir Inauguration) की तैयारियां जोर-शोर से जा रही है. प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर से सामग्री अयोध्या (Ayodhya) भिजवाई जा रही है. राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर से चपातियां बनाने की आठ मशीनें भेजे जाने के बाद अब जयपुर (Jaipur) से तेल भी भेजा गया है.


सीएम भजनलाल ने किया पूजन
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई (Sita Rasoi) के लिए तेल के 2100 पीपों और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शंखनाद के बीच राम दरबार की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना की. यह कार्यक्रम धर्मयात्रा महासंघ राजस्थान एवं श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद रहे.


'रोम-रोम में बसते हैं राम'
कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा, "जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं. अवध में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. मंदिर का निर्माण होने से अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन गया है. सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य की बात है. अयोध्या महोत्सव में साक्षी बनने वाले भक्तों के लिए सामग्री भेजने के पुण्य कार्य में जयपुरवासी सहभागी बने हैं, इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूं."


अजमेर की मशीनों से सिकेंगे चपातियां
अयोध्या की सीता रसोई के लिए अजमेर (Ajmer) से 8 चपाती मेकिंग मशीन भी भिजवाई गईं थी. अयोध्या भेजे जाने से पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने विधिविधान से मशीनों का पूजन किया था. इन मशीनों की सहायता से रोटियां सेंककर रामभक्तों के लिए भोजन प्रसाद तैयार किया जाएगा. एक मशीन से एक बार में 1200 चपातियां बनेंगी. अजमेर के 50 कार्मिक भी वहां काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Inauguration: 'मेरा जब मन करेगा जाऊंगा, लेकिन...', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण पर बोले सचिन पायलट