Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के साढ़े 4 साल के कार्रकाल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि हमारी सरकार को प्रदेश की जनता ने चुना है. मंत्री अशोक चांदना ने कहा सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के 100 मेगा जॉब फेयर (Job Mega Fair) के आयोजन की योजना बनाई है. जोधपुर पहुंचे मंत्री अशोक चांदना 2 दिन से चल रहे मेगा जॉब फेयर में समापन समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने 4500 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपे. इस मेगा जॉब फेयर में 28000 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.


मंत्री अशोक चांदना बुधवार (25 मई) को सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जाजम जमाने की कोशिस कर रहे हैं, लेकिन हर कोई नेता जाजम को खींच रहा है. पहले 5- 6 टुकड़े करने वाले थे अब 1- 2 टुकड़े करने वाले और आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष आ गए हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तो यहां तक कह चुके हैं कि पार्टी मुझसे सफाई करवाएगी तो भी वो भी मैं करूंगा ऐसे में बीजेपी की क्या स्थिति है यह देखी जा सकती है.


प्रदेश सरकार की योजनाओं से कार्यकर्ताओं में उत्साह- अशोक चांदना


राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ करते हुए युवा एंव खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान सरकार जिस प्रकार से योजना चला रही है उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में सरकार रिपीट होती नजर आ रही है. युवाओं को राजनीति में प्रतिनिधित्व देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले से ही प्रतिनिधि को मिलता रहा है, जो भी युवा योग्य होगा उसे मौका जरुर मिलेगा.


सचिन पायलट को लेकर क्या बोले?


सचिन पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम देने के मुद्दे पर अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान और सीनियर नेताओं की इस पर नजर है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से संबंधित जो भी फैसला लेना है वह आलाकमान और सीनियर नेता ही लेंगे. हमारे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी के मंत्री और विधायको को चुनावी साल में टीका टिप्पणी करने से मना किया गया है.


मंत्री ने कहा कि टीका टिप्पणी करने से पार्टी की छवि खराब होती है. ऐसे में वे भी अपना अनुशासन नहीं तोड़ेंगे. पहलवानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना खून पसीना एक कर दिन रात मेहनत करके विदेशों में तिरंगे को फहराते हैं. आज उनकी वाजिब मांग भी मोदी सरकार नहीं मान रही तो यह गलत ही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: सचिवालय में मिले कैश पर सतीश पूनिया का तंज- 'जब कांग्रेस की पहली बार सरकार...'