Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी कई राज्यों में सड़कों पर उतरी हुई है. जयपुर में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर गिरफ्तारी का विरोध जताया.


दर्जनों कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गये. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के आला नेताओं की बैठक चल रही थी. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. आप कार्यकर्ता ज्योति नगर स्थित कार्यालय से रैली के रूप में बीजेपी मुख्यालय तक पहुंच गये.


सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का हल्ला बोल


देखते-देखते कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. आप कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर बीजेपी मुख्यालय में घुसने लगे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. आप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की वजह से बीजेपी मुख्यालय के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में गुरुवार की रात प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में रोष है.


बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का बल प्रयोग


आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.


पालीवाल ने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने देश के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन राजस्थान की बीजेपी सरकार के दबाव में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 


सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सचिन पायलट बोले- 'जांच होनी चाहिए लेकिन...'