राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15,612 मतों से मात दी है. अब इस जीत के बाद प्रमोद जैन भाया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने कहा, "मैं सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं सभी कांग्रेस नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने एकजुट होकर जनता को विश्वास दिलाया."
उन्होंने ये भी कहा, "जब भी जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है, मैंने विकास कार्य, समाज सेवा कार्य और धार्मिक सेवा कार्य करने का हर संभव प्रयास किया है और इस कार्यकाल में भी ऐसा ही करने का प्रयास करूंगा."
बता दें कि अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,612 मतों से पराजित किया.