Alwar News: राजस्थान के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बलबीर छिल्लर एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने एक मंच से अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि अधिकारी के जूते के हैं. मैंने देख लिया कि राज बदलते अधिकारियों की भाषा बदल गई. कांग्रेस की सरकार बदलते ही अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया, वह सुन ही नहीं रहे हैं. बलबीर छिल्लर कांग्रेस से अलवर के जिला प्रमुख हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


अलवर के रामगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी सम्मेलन में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया. इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भवर जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के जीते हुए विधायक और अन्य नेता मौजूद थे. छिल्लर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, हम खेत में घुसने वाले पशु और लोगों को धमकाते हैं. जो बदतमीजी करते हैं उसका भी इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि भवर साब तो राज परिवार से हैं लिहाज करते हैं, लेकिन हम किसान का बेटे हैं बदतमीजी तो कर ही सकते हैं. मैं राजा का बेटा तो हूं, उनकी अपनी मर्यादा होती है.


कांग्रेस जिला प्रमुख ने क्या कहा?
बलबीर छिल्लर ने कहा कि मेरे दादा जी कहा करते थे जो पहले मारता है वह जीतता है. अगर आपने नहीं मारा किसी को पटक के तो आप 6 की जगह 7 विधायक हो जाए, अधिकारी नहीं आता है. अधिकारी तो बस जूते के हैं. राज बदलते ही अधिकारियों की भाषा बदल गई है. कांग्रेस सरकार में जो अधिकारी रहे उनकी आंखों में इतनी शर्म तो होनी चाहिए कि जब तक यहां उनकी बात मानें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक दिन में भाषा बदल ली. टेलीफोन उठाना बंद कर दिया. कांग्रेस जिला प्रमुख ने कहा कि मैं ने अधिकारी को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया. फोन रिप्लाई आ रहा है शाम को, तो गुस्सा नहीं आएगा क्या? प्रोटकॉल कहता है फोन उठाओ. ऐसे में तुम्हारा (अधिकारियों) इस पद पर बने रहना जरुरी है क्या?


ये भी पढ़ें: BJP विधायक भव्य बिश्नोई आज IAS अधिकारी परी के साथ लेंगे सात फेरे, कैसी है तैयारी?