Rajasthan News: राजस्थान में बारिश का दौर अभी भी जारी है. कोटा, अलवर (Alwar) और भरतपुर (Bharatpur) समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. कई जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं. भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बारिश में सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं. बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य के अलवर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. यहां बारिश की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. फसल पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर है. कई जगह कच्चे मकान गिर गए हैं. 


मुआवजे के लिए हो रहा सर्वे
राज्य के कई जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है. कई जगह बिजली गिरने की भी आशंका है. बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे चला गया है और मौसम ठंडा हो गया है. अलवर में किसानों की प्याज और कपास की लगभग एक चौथाई फसल खराब हो गई है. इस बीच जिला प्रशासन खराब हुई फसल का सर्वे करा रहा है ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके. 


Karauli News: करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढ़हने से तीन महिलाओं और तीन बच्चियों की मौत, तीन घायल


किसानों के लिए आफत बनी बारिश
इस बीच राजस्थान में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. राज्य में कई जगहों पर बिजली कटौती भी की जा रही है. कई जगह बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. जलभराव से आवागमन बाधित है. यह बारिश किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं है. खेतों में जलभराव से प्याज की फसल गलने लगी है. कटने के लिए तैयार फसल बर्बाद होती देखकर किसान बहुत चिंतित हैं. इस बीच अलवर में मकान ढ़हने से कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. सीएम गहलोत ने राज्य के सभी डीएम से नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है.


Beawar News: शिव बारात में झलकेगी 7 राज्यों की संस्कृति, महोत्सव में CM गहलोत समेत कई हस्तियां करेंगे शिरकत