Alwar: अलवर कोर्ट परिसर में एनईबी थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ के आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागने के बाद हड़कंप मच गया. घटना उस समय हुई जब कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए थे. इस मामले में एसपी आनन्द शर्मा ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए एनईबी थाने के एएसआई को निलंबित कर दिया है.


युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का गिरफ्तार आरोपी 24 वर्षीय गोविंदा बैरवा गुरुवार (27 जुलाई) को दोपहर 2:30 बजे पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. यह घटना उस समय हुई जब कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए थे. एसपी आनंद शर्मा ने प्रारंभिक जांच में एनईबी थाने के एएसआई दयाराम मीणा की लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है. पुलिस हिरासत से फरार आरोपी गोविंदा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया  गया है. घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई, लेकिन आरोपी का देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया .


युवती के शोर मचाने पर आरोपी भागा
एनईबी पुलिस थाने में एक युवती ने बुधवार (26 जुलाई) को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भाई के साथ किराए के कमरे पर रहती है. आरोपी गोविंदा उसी मकान में किराए पर रहने वाले अपने दोस्त के पास आया जाया करता था. गोविंदा मंगलवार रात करीब 3:00 बजे युवती के कमरे में घुस गया और उससे छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर मकान में रहने वाले किराएदार जाग गए तो आरोपी भाग गया. इस दौरान उसकी बाइक मौके पर ही रह गई थी .


पुलिस के गिरफ्त से आरोपी फरार  
पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार (26 जुलाई) को ही आरोपी गोविंद पुत्र जय सिंह बैरवा निवासी और ओडपुर थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को एनईबी थाने के एएसआई एक होमगार्ड जवान के साथ गिरफ्तार आरोपी गोविंदा बैरवा को कोर्ट में पेश करने गया था. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए थे.


इसके बाद एएसआई दयाराम मीणा आरोपी को होमगार्ड जवान के हवाले कर कोर्ट में पीड़ित के बयान दर्ज कराने चला गया. इस मौके पर आरोपी गोविंदा होमगार्ड जवान को चकमा देकर भाग गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने उसके गांव से अन्य ठिकानों पर दबिश दी है उसका कुछ पता नहीं चल पाया . मामले की जांच के लिए सिटी सीओ नारायण सिंह को सौंपी गई है. लापरवाह होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्यवाही के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजा जाएगा.


अलवर से जुगल किशोर गांधी कि रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में 20 अगस्त से 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन