Kota Hostel Admission Form: कोटा में अब सभी हॉस्टल एक ही नियम से संचालित होंगे. हॉस्टल एसोसिएशन ने इसके लिए एडमिशन फॉर्म तैयार किया है. एडमिशन फॉर्म को एक कार्यक्रम में सभी पक्षों के सामने रखा गया. हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि पहले सभी हॉस्टल संचालक अलग-अलग फॉर्म का वितरण किया करते थे. फॉर्म में एकरूपता नहीं होने की वजह से छात्रों को काफी दिक्कत होती थी. अलग-अलग एसोसिएशन के एडमिशन फॉर्म भी अलग-अलग हुआ करते थे. अब सब में एकरूपता लाने की कोशिश की गई है. सभी एसोसिएशन या हॉस्टलों के अलग नियम होने की वजह से छात्रों काफी असुविधा होती थी.


छात्रों की परेशानियां दूर करने के लिए नया कदम


छात्रों की परेशानियां दूर करने के लिए नया कदम उठाया गया है. अब एक जैसा फॉर्म होने के चलते गाइडलाइन भी एक जैसी ही होगी. सभी हॉस्टल संचालक गाइडलाइन की पालना छात्रों से करवाएंगे और खुद भी करेंगे. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहर की प्रगति में कोचिंग के साथ हॉस्टल भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. कोटा की रीड की हड्डी कोचिंग संस्थान हैं. उसी तरह कोचिंग व्यवसाय की रीढ़ की हड्डी हॉस्टल है. अब कोचिंग के साथ हॉस्टल संचालक भी पारदर्शिता बरतने का प्रयास कर रहे हैं.


अब सभी हॉस्टल संचालकों के लिए गाइडलाइन


उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी पूरा फोकस किया जा रहा है. कोटा में पूरे देश से लाखों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने आते हैं. छात्रों के लिए जिला प्रशासन की हिदायत पर तैयार की गई ईजी एक्जिट पॉलिसी का जिक्र भी एडमिशन फॉर्म में किया गया है. ईजी एग्जिट पॉलिसी सभी हॉस्टल पर लागू होगी. कई बार ईजी एक्जिट पॉलिसी नहीं होने की वजह से स्टूडेंट्स और हॉस्टल संचालक के बीच विवाद भी बन जाता है. विशेष परिस्थितियों में हॉस्टल छोड़कर जाने वाले छात्रों को तुरंत रिफंड दिलाने की व्यवस्था की जाएगी.


Brahmin Mahapanchayat: चुनाव से पहले ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, महापंचायत में नेताओं के समक्ष रखीं ये मांगें