Ajmer Crime News: अजमेर (Ajmer) से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक रेलवे अधिरकारी को हनीट्रैप में फंसाने की बात कही गई है. दरअसल, पीड़ित अधिकारी ने एक महिला पर 50 लाख रुपये की मांग और पैसे नहीं देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित अधिकारी की ओर से अजमेर के अलवर गेट थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.


इस पूरे  माममले में एएसआई शंकर सिंह खींचे ने बताया, "पीड़ित रेलवे अधिकारी ने प्रकरण दर्ज करवाया है जिसके अनुसार, सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से वे आरोपी महिला के संपर्क में आए. आरोपी महिला का कहना है कि यदि पीड़ित ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर से ये हनीट्रैप का मामला लगता है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जाएगी." पुलिस अधकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारी ने अपनी शिकायत बताया कि उनका भीलवाड़ा की रहने वाली एक महिला से फेसबुक पर संपर्क हुआ था.



रलवे अधिकारी ने किया था महिला का फोन रिचार्ज
पुलिस अधिकारी के अनुसार, रेलवे अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने उस महिला ने फोन पर बातचीत करना शुरू कर दी थी. महिला ने उनसे अपना फोन रिचार्ज करने के लिए कहा था. इस पर रेलवे अधिकारी ने उसका 666 रुपये का महिला का फोन रिचार्ज किया था. रिचार्ज करने के बाद महिला ने उनसे (रेलवे अधिकारी) से कहा कि कभी भीलवाड़ा आओ तो पैसे लेकर चले जाना. 


पुलिस के अनुसार, रेलवे अधिकारी की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया कि महिला के कहे अनुसार वो आठ फरवरी को भीलवाड़ा गए. इसके बाद महिला ने उन्हें कमरे में बिठाया. फिर उसने उन्हें अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर किया, लेकिन जैसे-तैसे उन्होंने खुद को महिला से छुड़ाया और वहां से रवाना हो गए.


ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: महेंद्रजीत मालवीय के आने से नाराज हैं BJP नेता? सांसद बोले- पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जानें क्या बताई वजह