Corona Cases Increase in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते 2 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट घोषित किया गया है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन एक दिसंबर तक लागू रहेंगे. अपर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वैशाली नगर के चौधरी कॉलोनी के पीछे शिव विहार कॉलोनी में 4 और डायनेस्टी अपार्टमेंट कोटरा में छह मरीज मिले थे. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दोनों क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.


माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोग बिना काम के नहीं चलेंगे और सार्वजनिक या निजी वाहनों की आवाजाही पर 1 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर लोगों को डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाएगी. इन इलाकों में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैंपल कलेक्ट करेंगी.


इससे पहले फ्रांस के दो पर्यटक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से एक की शिनाख्त शुक्रवार सुबह जबकि दूसरे की देर शाम हुई थी. पर्यटक शुक्रवार को भारत पहुंचा और नई दिल्ली में रुका था. दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. जबकि होटल स्टाफ के सैंपल लिए गए और उन्हें खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया था.


इस बीच बदलते मौसम के साथ खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. मौसमी संक्रमण के लिए जेएलएन अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कतारें लग रही हैं.


ये भी पढ़ें-


CM अशोक गहलोत ने बढ़ते कोरोना मामलों पर जताई चिंता, कहा- बूस्टर डोज के बारे में केंद्र सरकार जल्द ले फैसला


जोधपुर: 007 गैंग के बदमाशों का डीजे पर हथियार लहराते वीडियो वायरल, अब पुलिस ने की ये तैयारी