राजस्थान की राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बिजली कटौती का झटका लग सकता है. शहर के कई इलाकों में बिजली मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को 100 से अधिक कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी.
कटौती का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अलग-अलग चरणों में होगा. गंणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, एमआई रोड सहित कई इलाकों में लगभग 4 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी.
कटौती का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
राजस्थान की राजधानी के इन इलाकों में शुक्रवार को बिजली कटौती रहेगी. कटौती का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. प्रभावित क्षेत्रों में गणगौरी बाजार, माउंट रोड, इन्द्रपुरी कॉलोनी, मोर शॉप, केशव कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, पौंड्रिक पार्क, विधा विहार स्कूल, सीताराम बाजार, शंकर नगर, नगर निगम कॉलोनी, खाद फैक्ट्री ब्रह्मपुरी हैं.
साथ ही, टेलीफोन एक्सचेंज प्रताप नगर, सीताराम पुरी, फकीरों की डूंगरी, जयपुर माल, मांजी साहब की छतरी, कृष्णा नगर, पुराना आमेर रोड, दशहरा कोठी, गोविंद नगर पूर्व एवं पश्चिम, मनु मार्ग, राजकीय चिकित्सालय, आमेर रोड, मंगलम आर्ट्स, नगर परिषद कॉलोनी, कंवर नगर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट, रावल जी का बाजार,
नगर निगम ऑफिस में 1 बजे से 5 बजे तक बिजली कटौती
इसके अलावा, चौमू हवेली, गंगापोल, राज पैलेस, सुभाष चोक, गुप्ता गार्डन, आमेर सिटी होटल, कागदीबाड़ा, मद्रासी बाबा की बगीची, जगदीश कॉलोनी, जलमहल रिसोर्ट, जल तरंग, मंगला माता मार्ग, संतोष सागर कॉलोनी, राम दासजी का रास्ता, मंगोड़ी वालो की बगीची, कृष्णा नगर, होटल इंडस, BSNL ऑफिस, ब्रह्मपुरी वाटर वर्क्स, ब्रह्मपुरी थाना, नगर निगम स्कीम न. 1, 2, 3 एवं आस-पास का प्रभावित क्षेत्र.
जवाहर नगर क्षेत्र में सेक्टर-01, 02 व 07, सब्जी मंडी, दयानंद स्कूल, पत्रकार कॉलोनी, मामा होटल, टेउ राम मार्ग, सूरज मैदान रामगली 04 से 08 एवं मालवीय नगर क्षेत्र में सेक्टर-02, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-01 का कुछ भाग, सेक्टर-03, नगर निगम ऑफिस और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी.
जवाहर नगर और आस पास बिजली कटौती 2 से 6 बजे तक
जवाहर नगर क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (4 घंटे) बिजली कटौती रहेगी. जवाहर एन्क्लेव, सेक्टर 01 व 02, सरस्वती बालिका स्कूल, गीता मंदिर और आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है.
इसके अलावा हाथोज मोड़, अक्षत मीडोज, आनंद पैराडाइज, श्याम नगर, ओरोबिन्दो स्कूल, गोविंद नगर, मनसा नगर, विद्युत नगर, चित्रकूट से. 8, मिडास रेजीडेंसी, महात्मा गांधी कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, हीरा नगर और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे. न्यू कॉलोनी, हरिजन बस्ती और आस-पास का इलाका भी कटौती से प्रभावित रहेगा.