ABP Rajasthan C Voter Survey: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगा है. इस बार मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच माना जा रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने एक ओपिनियन पोल किया है. राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र के राजनीतिक हालात का जायजा लिया गया है. हड़ौती पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति कुमार धारीवाल का इलाका है.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसी हड़ौती इलाके से आते हैं. आइए जानते हैं कि किस करवट जाती हुई दिख रही है हाड़ौती की राजनीति.


हड़ौती की लड़ाई


हाड़ौती इलाके में विधानसभा की कुल 17 सीटें हैं. इस सर्वे में बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलते दिख रहा है तो अन्य के खाते में तीन फीसदी वोट जाते हुए दिख रहा है. वहीं अगर सीटों के जीतने की संभावना की बात करें तो राजस्थान के हाड़ौती रीजन में बीजेपी नौ से 13 सीट जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.अन्य को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है.


पिछले चुनावों में प्रदर्शन


हाड़ौती में चार जिले कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ आते हैं. इन जिलों में विधानसभा की कुल 17 सीटें हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 16 सीटों पर अपना परचम लहराया था. कांग्रेस को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था. 


ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: झालावाड़ में पकड़ी गई पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही लड़की, ये एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ